अडानी मसले पर संसद में छिड़ा संग्राम, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली। संसद में बजट सत्र का आज चौथा दिन है। आज एक बार फिर से अडानी मामले पर दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इसके अलावा आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की गई।
अदाणी मसले पर विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। वहीं राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। संसद के उच्च सदन में भी अडानी ग्रुप के मसले पर हंगामा हुआ। सभापति जगदीप धनखड़ ने सदस्यों से कहा कि सदन में चर्चा तभी हो सकती है जब शांति रहे। उन्होंने कहा कि नियम 267 के तहत नोटिस में बार-बार गड़बड़ियां हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सदन में रोज-रोज यही नजारा देखने को मिल रहा है। इसके बाद सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2.30 बजे तक स्थगित कर दी।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने अदाणी समूह पर शोध समूह हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर रणनीति बनाने के लिए शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई। संसद के दोनों सदनों को गुरुवार को स्थगित कर दिया गया। विपक्ष ने मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) द्वारा जांच की मांग की है। खडग़े ने गुरुवार को कहा था, हम इस मुद्दे पर जेपीसी द्वारा जांच की मांग करते हैं और संसद के अंदर इस मांग को उठाएंगे। हम मांग करते हैं कि कथित अनियमितताओं की जांच के लिए एक जेपीसी का गठन किया जाना चाहिए।
विपक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि अदाणी मुद्दे को उठाने से रोकने के लिए संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा था, संसद के दोनों सदनों को आज दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया, क्योंकि सरकार एलआईसी, एसबीआई और अन्य सार्वजनिक संस्थानों द्वारा जबरन निवेश की जांच की संयुक्त विपक्ष की मांग से सहमत नहीं थी।
Tag: #nextindiatimes #opposition #twitter #parliament #djourned #newdelhi