फि़ल्म ‘जुग जुग जियोÓ का एक और नया गाना हुआ रिलीज़, वरुण और कियारा की रोमांटिक केमिस्ट्री ने लूटा दिल
वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर अभिनीत फिल्म जुग जुग जियो लगातार सुखियाँ बटोर रहा है तो वहीं फैंस इस फि़ल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो ये एक फैमिली ड्रामा औ जबरदस्त कॉमेडी फि़ल्म है जिसमें हमें सारे इमोशन्स देखने को मिलेंगे जो फैंस के उत्साह को और बढ़ा रहें है। अब ट्रेलर के बाद जुग जुग जियो के गाने भी रिलीज हो रहे हैं। फिल्म का एक नया गाना रंगसारी रिलीज हो गया है। इस गाने में वरुण धवन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक केमिस्ट्री पलके तक झपकने नहीं दे रही है। आपको बता दे कि गाना आज ही रिलीज़ हुआ है जिसे 3 लाख से ऊपर व्यूज मिल चुके हैं।

ये पहली बार नहीं है जिसमें हमें वरुण और कियारा साथ में नजऱ आ रहे हैं आपको बता दें कि इससे पहले भी वरुण धवन और कियारा आडवाणी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। लेकिन इस बार फि़ल्म में लोग ज्यादातर वरुण और कियारा को देखने के लिए बेताब है वहीं जुग जुग जियो में उनकी केमिस्ट्री देखने लायक है। रंगसारी गाने में उनकी जोड़ी ने तो फैंस का दिल ही लूट लिया है। गाने कि बात करें तो कनिष्क सेठ और कविता सेठ ने इस गाने में अपनी आवाज दी है। ये फिल्म का एक रोमांटिक ट्रैक है। आपको बता दें जुग जुग जियो फिल्म में वरुण और कियारा पति पत्नी के किरदार में नजर आएंगे। शादी, समझौते और तलाक के इर्द-गिर्द ये फिल्म घूमती नजर आएगी।
आपको बता दें की फि़ल्म जुग जुग जियो के निर्माताओं ने पहले ‘नाच पंजाबनÓ सांग को रिलीज़ किया था जिसे लोगों ने बेहद पंसद किया है। इसके आलावा करण जौहर के प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है।
आपको बता दें कोरोना और लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग में काफी समय लग गया था। अब इस बीच करण की बर्थडे पार्टी में शो के कई सितारे कोविड पॉजिटिव भी हुए। लेकिन फिल्म निर्माताओं ने इसे 24 जून 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ करने की जानकारी दी है।
Rashtriya News