किसान इस टोल फ्री नंबर पर दें बेमौसम बारिश से बर्बाद फसलों की जानकारी

कोरबा। बारिश व तेज हवाओं ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। पिछले 2 दिन में 34 मिमी बारिश हुई है। इस बारिश के साथ हवा की स्पीड 14 किमी घंटा रही। तेज हवाओं ने फसलों को ज्यादा नुकसान किया है।

इससे गेहूं की फसल गिर गई, साथ ही सरसों की पकी हुई फसलों को नुकसान हुआ है। इस समय गन्ने की कटाई चल रही है, लगातार मौसम खराब होने से गन्ने की छिलाई का काम प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग का कहना है आज भी बारिश होने का अनुमान है।

कोरबा जिले में विगत दो-तीन दिनोंसे बेमौसम बारिश व अंधड़ से किसानों की उद्यानिकी की खेती को नुकसान हुआ है। जिन कृषकों के द्वारा मौसम आधारित फसल बीमा योजना में अपने फसलों का बीमा कराया गया है, उनके लिए अधिकृत बजाज एलाइंज कंपनी द्वारा बेमौसम बारिश से हुए क्षति की जानकारी हेतु फ्री नं. 1800-209-5959 एवं किसान शिकायत निवारण के लिए टोल फ्री. नंबर 14447 जारी किया गया है। उक्त टोल फ्री नं. में कृषक अपनी उद्यानिकी फसलों की क्षति की जानकारी 72 घंटे के अंदर दे सकते हैं।

सहायक संचालक उद्यान कोरबा ने बताया कि जो कृषक फसल बीमा कराने से वंचित रह गए हैं, वे कृषक उद्यानिकी फसलों से हुए क्षति की जानकारी अपने संबंधित विकासखण्ड के उद्यान अधीक्षक शासकीय उद्यान रोपणियों एवं अपने क्षेत्र के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी/प्रक्षेत्र सलाहकार से संपर्क कर भी जानकारी दे सकते हैं। फसल हानि के संबंध में जानकारी देने के लिए उद्यान अधीक्षक मती संजना बंजारे शासकीय उ. रोपणी पताड़ी कोरबा मो. नं0 7697678999, डी.पी. मिश्रा शा.उ.रोपणी पटियापाली करतला मो.नं. 9907905061, शिवनाथ सिंह पैंकरा शास.उ0 रोपणी पंडरीपानी कटघोरा मो. नं. 6266327047, सर्वेशकुमार पटेल शा.उ.रोपणी नगोई पोड़ी-उपरोड़ा मो.नं. 8770947767 तथा अर्जुन सिंह मराबी शा.उ. रोपणी पोड़ीलाफा पाली मो. नं. 9131902927 से संपर्क किया जा सकता है। बेमौसम बारिश से उद्यानिकी फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा बीमित एवं अबीमित कृषकों को पात्रता एवं नियमानुसार भुगतान किया जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #weather #forecast #farmer #crops #helpline #number #tollfree #administration

Related Articles

Back to top button