35.8 C
Lucknow
Friday, March 14, 2025

किसान आंदोलन: कृषि मंत्री ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, कई बड़े अधिकारी मौजूद

नई दिल्ली। अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को पंजाब (Punjab) से दिल्ली की ओर कूच रहे किसानों (farmer) के आंदोलन ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया है। आज इस आंदोलन का दूसरा दिन है और किसानों (farmer) के कूच को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों (security personnel) को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें-किसान आंदोलन: टिकरी बॉर्डर पर पहरा सख्त, रातों-रात बन गई दीवार

किसानों (farmer) के दिल्ली चलो मार्च के मद्देनजर प्रशासन ने सिंघू बॉर्डर (Singhu border) पर सुरक्षा बढ़ा दी है। सीमा पर बड़ी भारी तादात में सुरक्षाकर्मी (security personnel) तैनात हैं। आज आंदोलन के दूसरे दिन पुलिस बैरिकेड के पास आ रहे आंदोलनकारी किसानों (farmer) को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहा ने दिल्ली कूच के दौरान किसानों के साथ हुई घटना को लेकर आक्रोश जताया है।

इसके चलते 15 फरवरी को 12 बजे से 4 बजे तक ट्रेनों का ट्रैक जाम करने की घोषणा की गई है। अगर सरकार ने अपनी कार्रवाई कम नहीं की तो संघर्ष और तेज होगा। राजस्थान (Rajasthan) से पंजाब प्रवेश करने की कोशिश करने वाले किसानों (farmer) को राजस्थान (Rajasthan) पुलिस ने हिरासत में लिया। राजस्थान पुलिस ने पंजाब राजस्थान (Rajasthan) सीमा सील की। किसानों (farmer) की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई।

हरियाणा के गृह मंत्री (Home Minister) अनिल विज ने कहा कि MSP की रिपोर्ट 2004 में आ गई थी और तब कांग्रेस की सरकार थी और उन्होंने दस साल में कुछ क्यों नहीं किया? किसान जिनसे दिल्ली जाकर बातचीत करना चाहते हैं, वो सभी मंत्री और अधिकारी जब चंडीगढ़ आ गए तो आपने बात नहीं की। इसका मतलब आपका मकसद कुछ और है। उधर किसान आंदोलन (farmer) के बीच दिल्ली के कृषि भवन में हाई लेवल बैठक का आयोजन किया गया है। इसकी अध्यक्षता कृषि मंत्री (Agriculture Minister) अर्जुन मुंडा कर रहे हैं। इसी के साथ मंत्रालय के कई अधिकारी भी मौजूद हैं।

Tag: #nextindiatimes #farmer #Rajasthan #meeting

RELATED ARTICLE

close button