फरिहा के पास रेलवे के पटेरिया के बीच हुए बड़े-बड़े गड्ढे, राहगीरों को हो रही है परेशानियां

स्थानीय रेलवे क्रॉसिंग फरिहा जो कि मुहम्मद पुर से मदूरी तक जाता है, और रेलवे के पटरियो को क्रास करता है, जिस पर हजारो की संख्या में वाहन और राहगीर आते जाते है । क्रासिंग पर पटरियों के बीच में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे आने जाने वाले राहगीर छात्र-छात्राएं साइकिल सवार मोटरसाइकिल और वाहन सवारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,

आए दिन लोग गिरकर इन्ही पटरियो के बीच गड्ढे मे फंस कर घायल हो रहे हैं, कई बार इसकी शिकायत रेलवे के कर्मचारियों और स्टेशन अधीक्षक से लोगों द्वारा किया गया लेकिन बताया गया कि अभी रेलवे स्टेशन का कार्य प्रगति पर है, डबल लाइन से बढ़ाकर चार पटटरिया और बिछाई जाएगी, काम पूरा होने के उपरांत ही सड़क बनाने का कार्य पूरा किया जाएगा, जबकि पटरियों के बीच में सड़क टूटकर बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गयी है, क्षेत्रीय लोगों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए जल्द से जल्द गड्ढा भरने की मांग की है । जिससे राहगीरो को आने जाने मे सुविधा हो सके ।