Mirzapur-2 पर लगा एक और ‘धब्बा’, उपन्यासकार सुरेंद्र मोहन पाठक ने भेजा नोटिस, पढ़िए क्या है पूरा मामला?

अमेजन प्राइम की लोकप्रिय वेबसीरिज मिर्जापुर-2 कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है। मामला किसी की छवि को गलत तरीके से पेश करने से जुड़ा है। हिंदी जगत के प्रसिद्ध लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक ने वेब सीरीज ‘मिर्जापुर-2’ के कंटेंट पर सवाल उठाया है। सुरेंद्र मोहन पाठक का आरोप है कि वेब सीरीज के जरिए उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है।

दरअसल, मिर्जापुर सीजन-2 के तीसरे एपिसोड में वरिष्ठ कलाकार कुलभूषण खरबंदा जिन्होंने सत्यानंद त्रिपाठी का किरदार निभाया है उनको एक सीन में उपन्यास पढ़ते दिखाया गया है। लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक ने जो नोटिस भेजा है उसमें लिखा गया है कि “मिर्जापुर-2 के एक दृश्य में वेब सीरीज में दिखाए गए किरदार सत्यानंद त्रिपाठी हिंदी का जो उपन्यास पढ़ रहे हैं ‘धब्बा’ वह उनका लिखा गया है, जो 2010 में प्रकाशित हुआ था। लेकिन दृश्य में पात्र ने जो कुछ भी कहा है वह सामग्री उनके लिखे उपन्यास ‘धब्बा’ का हिस्सा नहीं है।View this post on Instagram

A post shared by Mirzapur Amazon (@yehhaimirzapur) on Oct 25, 2020 at 4:30am PDT

Related Articles

Back to top button