रिलीज से पहले ही विवादों में फंसी आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, दर्ज हुआ केस

कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन के चलते फिल्मों की शूटिंग बीच में ही काफी टाइम से रुकी हुई थी इसी बीच बेस्ड किताब ‘द माफिया क्वीन ऑफ मुंबई’ पर आधारित गंगुबाई कठियावाड़ी फिल्म की भी शूटिंग रुक गयी थी लॉकडाउन के बाद फिर से शूटिंग शुरू हो चुकी है। आप को बता दे फिल्म गंगुबाई कठियावाड़ी की जीवनशैली पर आधारित है। फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म की शूटिंग अभी खत्म भी नहीं हुई और विवादो में आ चुकी है। आप को बता दे फिल्म गंगुबाई कठियावाड़ी कानूनी विवादो में फसती जा रही है। फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली और अलिया भट्ट के खिलाफ गंगुबाई कठियावाड़ी के बेटे बाबूजी रावजी शाह ने मुकदमा दर्ज कराया है। ये पूरा मुकदमा सिर्फ संजय लीला भंसाली और अलिया भट्ट पे ही नहीं बाकी पूरे भंसाली प्रोदुकटीओन और फिल्म के लेखक हुसैन जैदी और जेन बोर्गिस के खिलाफ भी किया गया है। फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन की वजह से बंद थी मगर अब शूटिंग दुबारा से शुरू हो चुकी है। फिल्म गंगुबाई कठियावाड़ी का नाइट शेड्यू पूरा हो चुका है

क्यों दर्ज हुआ केस?               

आप को बता दे गंगुबाई कठियावाड़ी के बेटे बाबूजी रावजी शाह ने फिल्म को लेकर आपति जताई है। बाबूजी रावजी शाह ने किताब ‘द माफिया क्वीन ऑफ मुंबई’ के पेज नंबर 50 से लेकर 69 तक के पेज नंबर पर आपति जताई है। बाबूजी रावजी शाह ने आपति जताते हुए इसे गलत बताया है उन्होने कहा ये मेरी माँ गंगुबाई कठियावाड़ी की निजी ज़िंदगी में खलल कर रहा है। फ़िहलाल के लिए शूटिंग रुक गयी है। और अलिया भट्ट अपनी दूसरी फिल्मों पर ध्यान दे रही है। उनकी रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र’ आने वाली है जिसका फैंस बेसबरी से इंतज़ार कर रहे है।

Related Articles

Back to top button