रिया चक्रवर्ती के समर्थन में आए लोग, मीडिया के नाम लिखा खुला खत – ‘रिया को फंसाओ’ ड्रामा चल रहा है

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की मीडिया जिस तरीके से रिपोर्टिंग की जा रही है उसको लेकर कई संगठनों और लोगों ने देश के विभिन्न चैनलों के नाम एक खत लिखा है। इस खत में मीडिया को कटघरे में खड़ा किया गया है और कहा गया है कि देश के न्यूज चैनल जिस तरह से रिया चक्रवर्ती के पीछे पड़े वो तरीका गलत है। मीडिया चैनलों पर रिया चक्रवर्ती की निजता का उल्लंघन किया जा रहा है और चैनलों पर दिन-रात ‘रिया को फंसाओं’ ड्रामा चल रहा है।

सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के मामले में लिखे गए इस पत्र में 60 संगठनों और 2,500 से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। यह खत 14 सितंबर को medium.com पर फेमिनिस्ट वाइसेस के अकाउंट से पोस्ट हआ है। इस ओपन लैटर में हस्ताक्षर करने वाले लोगों में जोया अख्तर, सोनम कपूर, गौरी शिंदे समेत कई लोग शामिल हैं।

पत्र में लिखा गया है कि कई मामलों में बड़े-बड़े फिल्मी कलाकारों की कवरेज चैनलों ने सम्मानजनक तरीके से की है लेकिन जब बात महिला की आती है तो उसके चरित्र पर हमला हो रहा है। अभी तक रिया का अपराध सिद्ध नहीं हुआ है लेकिन फिर भी चैनलों पर रिया की नकारात्मक कवरेज की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी पर चैनल अपनी जीत बता रहे हैं। उसको परिवारवालों को निशाना बनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों को उकसाया जा रहा है।     

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को मामले में अभिनेत्री रिया केंद्रीय एजेंसियों की जांच के घेरे में हैं। सुशांत सिंह की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच चल रही है। इसी मामले में रिया चक्रवर्ती मुंबई की जेल में बंद हैं।

Related Articles

Back to top button