मुंबई लौटते ही कंगना रनौत ने मुंबा देवी और सिद्धिविनायक के दर्शन किेए, वीडियो में देखिए क्या कहा?

वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है जिसके निर्देशक डेविड धवन है। कुली नंबर 1 1995 में बनी सुपरहिट कॉमेडी फिल्म कुली नंबर 1 का रीमेक है। फिल्म को उसी अंदाज़ में बनाए रखने के लिए इस फिल्म में पुराने गानो का ही इस्तेमाल हुआ है। अब जब सब कुछ वही है तो फिल्म को लोग पुरानी 1995 में रिलीस हुई कुली नंबर 1 से जरूर बराबरी करेंगे मगर हमे ये ध्यान रखना चाहिए वह 1995 की थी और ये 2020 की। आइये आगे जानते है इस फिल्म के बारे में के कैसी है ये नयी ‘कुली नंबर 1’

ये एक कॉमेडी फिल्म है इसमे अगर आप लॉजिक ढूँढेगे तो आप को  इतना मज़ा नहीं आएगा और न ही आप एंटरटेन हो पाएंगे। फिल्म के गाने तो मजेदार है ही साथ ही वरुण धवन और सारा अली की एक्टिंग भी काफी मजेदार है। इस फिल्म में रोजारियो के किरेदार में परेश रावल, पंडित जय किशन के किरेदार में जावेद जाफरी और राजू के किरेदार में वरुण धवन दिखेंगे। इसकी कहानी की शुरुवात कुछ यूं है की गोवा के अमीर होटल मालिक रोजारियो जो अपनी दो बेटियों के लिए खुद से भी ज्‍यादा अमीर दामाद ढूंढ रहा है। ऐसे में उसके घर रिश्ता लेकर पहुचते है पंडित जय किशन लेकिन रोजारियो इस पंडित की बेज्जती कर देता है. इसी बेज्जती का बदला लेने के लिए जयकिशन सहारा लेता है कुली नंबर 1 यानी राजू का और उसे एक नकली अमीर प्र‍िंस बनाकर रोजारियो के पास ले जाता है आगे क्‍या होता है?

क्या रोजारियो के सपने टूटते हैं या प्र‍िंस को दुलहनीय मिल जाती है ये तो आपको फिल्‍म देखने के बाद ही पता चलेगा। अगर आप ये फिल्म पहली बार देख रहे है तो आप को बेहद पसंद आने वाली और और कहीं आप 1995 की बनी कुली नंबर 1 देख चुके है तो आप पुरानी और नयी फिल्म की तुलना ज़रूर करेंगे। फिल्म में कई डायलॉग और सीन पहली फिल्म जैसे ही है। अगर यह फिल्म सीनेमाघरो में रिलीस होती तो यह काफी हिट जाती क्यूकी इसके गानो ने पहले ही धमाल मचा रखा है।

Related Articles

Back to top button