मुंबई पहुंचते ही कंगना रनौत की उद्धव ठाकरे को सीधी चुनौती, कहा- आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मुंबई लौट आई हैं और अपने घर पर पहुंच गई हैं। कंगना को कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई एयरपोर्ट से खार स्थित उनके घर पहुंचाया गया। घर पहुंचने के बाद कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के सीएम पर बड़ा निशाना साधते हुए एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में कंगना कह रही हैं कि “उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़ दिया। मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है, याद रखना”। इससे पहले बीएसमी ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में अवैध निर्माण को गिरा दिया था। बीएमसी की इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

सोशल मीडिया पर जारी किए गए अपने इस वीडियो में कंगना कहती हैं कि “वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता। मुझे लगता है कि तूने मुझपर बहुत बड़ा अहसान किया है। क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी। आज मैंने महसूस किया है और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी”।
आपको बता दें कि अभी हाल में दिए गए अपना ताजा बयान में कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से की थी, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार और उनके बीच तनातनी जारी है।