मीडिया लाइमलाइट से दूर रखेंगी अनुष्का अपनी बेटी को, वोग मैगजीन में कही ये बात..


भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हाल ही में 11 जनवरी को पापा मम्मी बने है, अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी को एक प्यारी बेटी को जन्म दिया है। यह बात भारत टीम के कप्तान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम से फैंस से शेयर की। सोशल मीडिया पर विराट की पोस्ट पर बधाइयों की बोछार आ गयी हो। फैंस विराट और अनुष्का की बेटी की एक झलक पाने के लिए बहुत बेताब नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होने पैपराजी को स्पेशल गिफ्ट्स भेजे और अनुरोध किया है कि वो बेटी की फोटोज क्लिक ना करें और उनकी प्राइवेसी का विशेष ध्यान रखें।

क्या लिखा मैसेज में?
मैसेज में विराट ने लिखा है की मैं और अनुष्का अपनी बेटी की प्राइवेसी को अभी प्रोटेक्ट करना चाहते है, और इसके लिए हमे आप का सपोर्ट चाहिए। विराट ने नोट में आगे लिखा के हम चाहते है आपको आप का पूरा कंटेन्ट मिले मगर हम नहीं चाहते ऐसा कोई कंटेन्ट हो जो हमारी बेटी से जुड़ा हो।
आप को बता दे अनुष्का और विराट पहले ऐसे सेलेब्स नहीं है जो अपने बच्चे को मीडिया की लाइमलाइट से दूर रख रहे है। विराट और अनुष्का के अलावा एकता कपूर,अक्षय कुमार, ट्विंकिल खन्ना, नेहा धूपिया, रानी मुखर्जी, अदित्या चोपड़ा जैसी कई बड़ी हस्तियां अपने बच्चो को मीडिया लाइमलाइट से दूर रखते है।

वोग मैगजीन इंटरव्यू
कुछ दिन पहले बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने वोग मैगजीन के इंटरव्यू में बताया की उन्होने और विराट ने मिल कर डिसाइड किया है कि वह अपने बच्चे को मीडिया की लाइमलाइट से दूर रखेंगे क्यूंकी वह नहीं चाहते की उनका बच्चा शैतान हो। अनुष्का शर्मा ने बताया के उन्होने और विराट ने अपने बच्चे को सोश्ल मीडिया से दूर रखने का फैसला।
Next India Times का न्यूज ऐप Google Play Store पर उपलब्ध है। कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा न्यूज़ ऐप इंस्टाल कीजिए और पढ़िए देश-दुनिया की ताजा और प्रामाणिक खबरें।