मनीष मल्होत्रा के घर न्यू इयर पार्टी की तस्वीरे सोश्ल मीडिया पर वायरल।

वही बॉलीवुड भी कही से पीछे नहीं है। मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के घर बुधवार को देर रात वाली पार्टी रखी गयी। जहां बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रीया नज़र आई। अभिनेत्री वाणी कपूर ने सोश्ल मीडिया पर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर करी फोटोस सोश्ल मीडिया पर तेजी से हो रही है वायरल। फोटोस में वाणी कपूर के साथ अभिनेत्री कृति सेनन, जैकलिन फर्नांडीस, नुसरत भरूचा और मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा नजर आ रहे हैं।

ग्लैमर में बॉलीवुड की अभिनेत्रीया किसी से कम नहीं है। तस्वीरों में देखा जाए तो नुसरत भरूचा ने हल्के गुलाबी रंग की शॉर्ट ड्रेस पहनी है जो उन पर काफी अछि लग रही है साथ में नुसरत भरूचा ने हल्के मेकअप के साथ डार्क पिंक लिपस्टिक लगाई है। मनीष मल्होत्रा की पार्टी में कृति सेनन भी किसी से कम नज़र नहीं आई कृति सेनन ने मस्टर्ड रंग का वेस्टर्न ड्रेस पहना है साथ ही काले रंग का एक पर्स भी कैरि किया हुआ है। हाल ही में कृति सेनन कोरोना पॉज़िटिव भी हुई थी, पर अभी उनकी तबीयत बेहतर है और वह पार्टी काफी एंजॉय कर रही है।

वाणी कपूर भी किसी से कम नहीं थी, वाणी स्टाइलिश लूक में नज़र आई, वाणी ने ब्लू रंग की प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस पहनी थी साथ ही शोल्डर बेग भी कैरि किया था, वाणी काफी खूबसूरत लग रही थीं। मनीष मल्होत्रा की पार्टी में श्री देवी की दोनों बेटियाँ भी शामिल थी, जाह्नवी और खुशी, जाह्नवी ने पार्टी में सफ़ेद रंग की टी शर्ट पहनी थी साथ ही ब्लू रंग की जीन्स तो वही खुशी भी हल्के पिंक रंग की ड्रेस में नज़र आई, दोनों बहने काफी खूबसूरत लग रही थी, आप को बता दे खुशी ने हाल ही में अपना आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया है जिसकी वजह से फैंस काफी खुश है और तब से खुशी की तस्वीरे सोश्ल मीडिया पर वायरल हो रही है।



अभिनेत्रियों ने तो काफी एंजॉय किया साथ ही मनीष मल्होत्रा की न्यू इयर पार्टी में चार चाँद लगाने पहुचे कार्तिक आर्यन।  

Related Articles

Back to top button