भारत में टिक-टॉक बंद हो चुका है। टिक-टॉक बंद होने के बाद देशभर से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। और अब यह सवाल उठ रहा है कि टिक-टॉक बंद होने के बाद दिन-रात टिक-टॉक पर वीडियो बनाने वाले टिक-टॉक यूजर्स अब क्या कर रहे हैं।

टिक-टॉक बंद होने के बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें जींस-टॉप पहने एक लड़की चूल्हे पर रोटी बना रही है। कहा ये जा रहा है कि टिक-टॉक बंद होने के बाद से ये हाल अब टिक-टॉक यूजर्स का हो गया है। हमारी नेक्स्ट इंडिया टाइम्स की टीम ने इस वायरल हो रही है फोटो की सच्चाई जाननी चाही तो पता चला कि यह एक पुरानी फोटो है और वायरल हो रही यह लड़की टिक-टॉक यूजर नहीं है। ये लड़की कौन है? कहां रहती है? यह तो हम सार्वजनिक नहीं कर सकते। लेकिन सवाल वही है कि टिक-टॉक यूजर्स वाकई में अब कर क्या रहे हैं।

सिवानी कुमारी, टिक-टॉक यूजर थी और अपनी देसी और गांव की भाषा में बात करने की वजह से औरैया जिले में चर्चित हो रही थीं। टिक-टॉक बंद होने के बाद शिवानी हताश हैं। उनको नहीं पता कि सरकार ने ऐसा फैसला क्यूं किया फिर भी सिवानी सरकार के फैसले के साथ हैं। और सिवानी ने टिक-टॉक का विकल्प यूट्यूब पर निकाल लिया है।
लकी कानपुर देहात में रहती हैं और लकी को टिक-टॉक पर अपने फोलोअर्स खोने का बेहद पछतावा है और उनका मानना है कि उन्होंने फोलोअर्स बहुत मेहनत से बनाए थे।
फैजान लखनऊ में रहते हैं जिनका कहना है कि ऑफिस से घर आने के बाद वह मनोरंजन के लिए टिक टॉक यूज करते थे। और टिकटॉक बंद होने के बाद भी अब उनको कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि मनोरंजन के कई विकल्प अभी भी मौजूद हैं।
प्रभात आजमगढ़ में रहते हैं और उनको टिक टॉक बंद होने का मलाल है।
प्रभात की मानें तो वे यूट्यूब पर भी वीडियो देख सकते हैं लेकिन टिक टॉक एक कंफर्टेबल माध्यम था मनोरंजन का।
ज्यादातर यूर्जस ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। कुछ यूर्जर्स ने कहा है कि सही गलत का पता नहीं। हम टिक-टॉक बना रहे थे और लोग देख रहे थे।
कुछ टिक-टॉक यूजर्स को यह भी उम्मीद है कि यह एपलीकेशन फिर से शूरु हो जाएगी। चूंकि टिक-टॉक ऐप पर अभी तक यह संदेश लिख कर आ रहा है कि मैनेंजमेंट भारत सरकार से संपर्क है और जल्द यह एपलीकेशन वापस आ जाएगी। और हम भी यही मानते हैं कि अगर किसी में असल में टैलेंट है तो वो छुप नहीं पाएगा। किसी ना किसी माध्यम से उसका विस्तार किया जा सकता है।