टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बने पापा, पत्नी अनुष्का ने दिया बेटी को जन्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मां बन गई हैं। उन्होनें बेटी को जन्म दिया है। भारत टीम के कप्तान और अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली ने स्वयं सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए बेटी के पिता बनने की जानकारी साझा की है। विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “आप लोगों को हर्ष के साथ यह सूचित करना चाह रहा हूं कि हमारे घर बेटी का जन्म हुआ है। आप सभी के प्यार और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया।

गौरतलब है कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही भारत लौट गए थे। इससे पहले वो वनडे टी-20 और पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा थे। विराट कोहली ने ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए बेहद भावुक लफ्जों में लोगों की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया है। इस खुशखबरी को साझा करते हुए क्रिकेटर विराट कोहली ने आगे लिखा है कि, “हम दोनों को यह जानकारी देते हुए बेहद खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं। अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिलकुल ठीक है और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने के लिए मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी।“
विराट कोहली ने ट्विटर के साथ ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी अपने फैन्स के साथ यह खुशी शेयर की है। इससे पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बीते साल अगस्त में ही फैन्स को जानकारी दी थी कि उनके घर जनवरी, 2021 में नया मेहमान आने वाला है।