जब 48 साल की तब्बू से इश्क लड़ाते दिखे 24 साल के ईशान, वारयल हुआ A Suitable Boy का टीजर

बीबीसी वन की आने वाली सीरीज ‘अ सूइटेबल बॉय’ का पहला ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसमें ईशान खट्टर, तान्या मानिकतला, तब्बू, रसिका दुग्गल, राम कपूर और शहाना गोस्वामी का पहला लुक दिखाया गया है। इस सीरीज को एक टीवी सीरीज के रूप में दिखाया जाएगा। 
सीरीज का डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर मीरा नायर ने किया है।

ट्रेलर की पहली झलक में ईशान और तब्बू की केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान खींचा हैं। फिलहाल यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आजादी के समय के उत्तर भारत को 4 परिवारों के जरिये दिखाने की कोशिश करती यह सीरीज विक्रम सेठ के उपन्यास पर आधारित है, जिसमें तबु और ईशान खट्टर का रोमांस भी देखने लायक होगा। सीरीज की शूटिंग लखनऊ में हुई है। इस सीरीज का प्रसारण 26 जुलाई से बीबीसी वन पर होगा।

Related Articles

Back to top button