क्या ड्रग्स और शराब के नशे में चूर है बॉलीवुड?

फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जानी वाली अभिनेत्री कंगना रनोट इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सारे स्टार्स से पंगा ले रही हैं। अब कंगना ने दावा किया है कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं, जो ड्रग एडिक्ट हैं। अपने बयान में कंगना ने कहा है कि कि इंडस्ट्री के लगभग 99% लोग ड्रग्स लेते हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना काफी अग्रेसिव हैं और स्टार्स पर लगातार हमला बोल रही हैं। अब कंगना के दावे पर अलग-अलग स्टार्स ने जबाब दिया है।

कंगना रनौत ने अपने हाल के ट्वीट में दावा किया है कि “मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशल से ड्रग टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल देने का अनुरोध करती हूं। ऐसी अफवाहें हैं कि वे कोकेन एडिक्टेड हैं। मैं चाहती हूं कि वे इन अफवाहों पर अपना रुख साफ करें। अगर सैंपल क्लियर पाए जाते हैं तो वे लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं”। कंगना रनौत ने इस ट्वीट में पीएमओ को भी टैग किया है।

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कंगना का नाम लिए बिना कहा है कि ”कुछ खराब सेब पूरी बास्किट को खराब नहीं करते हैं। देखा जाए तो 99 प्रतिशत जज, पॉलिटीशियन, बाबूज, पुलिस वाले और ऑफीशियल्स भ्रष्ट हैं। इसका मतलब यह नहीं कि ये स्टेटमेंट सभी के लिए है। लोग होशियार हो गए हैं। वे तय कर सकते हैं सही और गलत क्या है। कुछ खराब सेब पूरी बास्किट को खराब नहीं करते हैं। इसी तरह हमारी इंडस्ट्री में भी कुछ खराब और अच्छे लोग हैं।“

फिल्म निर्देशक सिन्हा ने लिखा है कि “जो यह कह रहा है कि 90 प्रतिशत इंडस्ट्री के लोग ड्रग्स लेते हैं तो लेते होंगे। देखा जाए तो ड्रग्स इंडस्ट्री में भी इससे कम प्रतिशत लोग ड्रग्स लेते हैं)। हां, मैं कम प्रतिशत की बात कर रहा हूं, चलो जाने दो”।

Related Articles

Back to top button