कपिल शर्मा की बेटी अनायरा की जन्मदिन की तस्वीरे हुई वायरल।

कपिल की बिटिया ने लगाया ताज
कॉमेडियन कपिल शर्मा की बेटी अनायरा 10 दिसम्बर गुरुवार को 1 साल की हो गयी। कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी ने इन पल का खूब आनंद लिया। कपिल अनायरा की जन्मदिन की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और लिखा ‘आप सबका शुक्रिया हमारी लादों को अपना इतना सारा प्यार और आशीर्वाद देने के लिया। गिन्नी और कपिल’ कपिल और गिन्नी ने बड़े ही खास ढंग से इस दिन को सेलीब्रेट किया कपिल और गिन्नी ने अनायरा की जन्मदिन थीम वाली रखी, जन्मदिन की थीम ‘सी-थीम’ पर आधारित थी। कपिल की बेटी अनायरा बहुत ही खुश दिख रही है

अनायरा की ड्रेस से लेकर सेंडल तक सब पिंक ही था अनायरा ने पिंक रंग की फ्रील वाली फ्रॉक और सिर पर ताज लगाया हुआ है साथ ही अनायरा ने पिंक रंग के शूज पहने है। थीम पार्टी में कपिल शर्मा की मम्मी, गिन्नी और कपिल ने काले रंग की टी-शर्ट पहनी है जिसमे लिखा है ‘Anayra turns one’ यानि अनायरा 1 साल की हो गयी।

कपिल ने तस्वीरे की सांझा
कपिल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अनायरा की परिवार साथ 4 तस्वीरे शेयर की पहली तस्वीर में अनायरा अपनी दादी की गोद में बैठी दिखाई दे रही है। दोनों बेहद खुश दिखाई दे रहे। अनायरा अपनी दादी के साथ खिलखिला कर मुस्कुराती नज़र आ रही है।

दूसरी तस्वीर में देखे तो अनायरा अपने जन्मदिन के केक के साथ बैठी है। अनायरा के टियारा ने उनकी क्यूटनेस को और 4 गुणा बढ़ा दिया है।

तीसरी तस्वीर को देखे तो अनायरा केक के साथ खेल रही है उनके गालो पर भी केक लगा है तो वही कपिल अपनी बेटी अनायरा को प्यार से देख कर हंस रहे है।

आखिरी तस्वीर में अनायरा अपने मम्मी पापा यानि गिन्नी और कपिल के साथ है। कपिल ने अपनी बेटी अनायरा को गोद में उठाया हुआ है। सोश्ल मीडिया पर तस्वीरे काफी वायरल हो रही है। और फेंस को बेहद पसंद आ रही है।
सितारो ने भी खूब प्यार दिखाया।
नेहा कक्कड़, रिचा चड्ढा, हनी सिंह और कृष्ण अभिषेक जैसे स्टार्स ने कपिल शर्मा की बेटी पर लुटाया प्यार, कपिल ने जैसे ही तस्वीरे सांझा करी सितारो ने कमेंटस में दी बधाई और अनायरा पर खूब प्यार लुटाया।