आश्रम वेब सीरीज को बैन करने की मांग, कोर्ट पहुंचा मामला, बॉबी देओल, प्रकाश झा के खिलाफ नोटिस

सोशल मीडिया पर आए दिन किसी ना किसी चीज को बॉयकॉट या बैन करने की मुहिम चलती ही रहती है। अब फिल्म निर्देशक प्रकाश झाPrakash Jha) की एमएक्स प्वेलेयर की वेब सीरीज आश्रम(Aashram web series) के खिलाफ हैशटैक के जरिए बैन करने या बायकॉट करने की मांग उठने लगी है। आज ट्विटर पर अचानक #BanAashramWebseries ट्रेंड कर रहा है। लोग लगातार हैशटैक के जरिए वेबसीरीज की खिलाफत कर रहे हैं। फिल्म के विरोध में लिखने वाले लोगों का कहना है कि इस वेबसीरीज से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
(आश्रम वेब सीरीज की सूटिंग की फोटो, सौजन्य- MX PLAYER)
टि्वटर पर संदीप केडिया नाम से एक एकाउंट है जिसमें जानकारी दी गई है कि…
वेबसीरीज को बैन करने की मांग को लेकर ट्विवर यूजर दीपक ने लिखा है कि…
बताते चलें कि MX Player पर रिलीज हुई आश्रम (Aashram) वेब सीरीज में फिल्म अभिनेता बॉबी देओल ने काशीपुर वाले बाबा निराला की भूमिका निभाई है। बाबा निराला को इस सीरीज में अपने आध्यात्मिक आश्रम में ड्रग्स और ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे कारनामों में लिप्त दिखाया गया है। इस सीरीज में हिंदू धर्म गुरुओं को बलात्कारी, भ्रष्टाचारी और ड्रग्स जैसे गलत कामों का आदी दिखाया गया है। सीरीज को लेकर शुरुआत से ही विवाद चल रहा था।