अब सामने आया कंगना रनौत का पुराना वीडियो जिसमें वह कह रही हैं कि ‘मुझे ड्रग्स की लत लग गई थी’

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना के बीच तकरार के बीच एक नया वीडियो सामने आ गया है। अब सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें कंगना रनौत कह रही हैं कि उन्हें एक बार ड्रग्स की लत लग गई थी। जिस वीडियो में वह ड्रग्स की लत लगने की बात कह रही हैं वह वीडियो कंगना ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर मार्च में शेयर किया था।

वायरल हो रहे वीडियो में कंगना रनौत कह रही हैं, ‘जब मैं फिल्मों में काम करने के लिए घर से भागी, तब मैं कुछ सालों में ड्रग एडिक्ट हो गई थीं। मेरी लाइफ में इतने कांड चल रहे थे। मैं कुछ गलत लोगों के हाथ लग गई थी। सोचिए कितनी खतरनाक हूं मैं।’
“Main drug addict thi” pic.twitter.com/0m7GeVyde3— Shivam Vij (@DilliDurAst) September 12, 2020
वायरल हो रहे कंगना रनौत के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके से रिएक्शन दिया जा रहा है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने एक्टर अध्ययन सुमन के बयान के आधार पर कंगना पर ड्रग्स लेने के आरोपों की जांच शुरू करने की बात कही है।