अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर उठा विवाद।

कोरोना काल में अभी तक कोई ऐसी फिल्म चर्चा में नही आई जितनी के अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब आई, हाल ही में लक्ष्मी बॉम्ब का नाम बदलकर लक्ष्मी कर दिया गया है। हालकी फिल्म के गाने रिलीस हुए मगर दर्शको को इतने लोकप्रिए नहीं लगे मगर फिल्म के ट्रेलर को दर्शको द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। आप को बता दे राघव लॉरेंस ने अपनी ही फिल्म मुनी 2-कंचना को हिंदी में रीमेक कर लक्ष्मी बॉम्ब बनाई है। फिल्म का नाम अक्षय कुमार ने लक्ष्मी बॉम्ब सांझा किया मगर यह फिल्म नाम की वजह से विवाद में आयी, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने इस बारे में फिल्म निर्देशक से बातचीत की और फिर फिल्म का नाम बदलकर अब लक्ष्मी कर दिया है। फिल्म को लेकर एक हैशटैग भी ट्विटर पर खूब ट्रेंड कर रहा लक्ष्मी आ रही है। फिल्म का नाम बदल चुका है, फिल्म का नाम ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ से ‘लक्ष्मी’ कर दिया गया है मगर फिर भी लोगो की नाराजगी अभी भी है, जिसकी वजह से दर्शक नाराज़ है, और अब वह अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकिल खन्ना को ट्रोल कर रहे है।

ट्विंकिल खन्ना को क्यू कहा थर्ड क्लास 

ट्विंकिल वैसे भी सोश्ल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, वह परिवार के साथ अपनी फोटोस सोसल मीडिया पर सांझा करती रहती है। आप को बता दे अभी हाल में अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकिल खन्ना को एक यूजर ने ट्रोल करने की कोशिश की यूजर ने ट्विंकिल की तस्वीर में उनको नीले रंग का कर उसपर लिख दिया ट्विंकिल बॉम्ब। ट्विंकिल ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर सांझा किया।

ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘ट्रोलर्स ने मेरी मदद कर दी। मैं एक तस्वीर ढूंढ रही थी तभी मेरी नजर इस पर गई। एक शख्स ने मुझे इस फोटो में टैग करते हुए लिखा ‘थर्ड क्लास पर्सन’। तुम भगवान का मजाक उड़ाती हो। वही ट्विंकिल ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए आगे लिखा, के  ‘भगवान स्पष्ट रूप से अच्छा मजाक पसंद करते हैं, वरना वह आपको नहीं बनाते। वैसे, मुझे लगता है कि मैं नए स्किन टोन के साथ अच्छी लग रही हूं और बिंदी इस दिवाली नीले धमाके की तरह लग रही है।

Related Articles

Back to top button