संसद में राहुल गांधी पर हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हुआ लेकिन कुछ समय बाद ही स्पीकर ने हंगामे के चलते दोपहर 2 बजे तक सत्र के स्थगन की घोषणा कर दी। विपक्ष की घेराबंदी को तोड़ने के लिए सोमवार को लोकसभा शुरू होते ही सत्ता पक्ष आक्रामक मूड में नजर आया।

संसद शुरू होते ही बीजेपी सांसदों ने लंदन में दिए गए बयानों को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाए। राहुल गांधी माफी मांगो के शोर के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सरकार की तरफ से मोर्चा संभाला। उन्होंने राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयानों पर ऐतराज जताते हुए कहा कि भारत को बदनाम किया गया है।

हालाँकि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करने के बाद कहा कि विपक्षी दल बजट सत्र के दूसरे चरण में देश के समक्ष मौजूद हर ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं। खरगे ने कहा कि विपक्ष सरकार को जवाबदेह बनाने में रचनात्मक भूमिका निभाना चाहता है। खरगे ने राज्यसभा के सभापति धनखड़ से उपराष्ट्रपति निवास में मुलाकात की।

बता दें कि बजट सत्र के इस दूसरे चरण के दौरान भी सदन में हंगामा के आसार नजर आ रहे थे। बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन 13 फरवरी को भी लोक सभा की कार्यवाही तो दिनभर सुचारू रूप से चली थी, लेकिन राज्य सभा में आखिरी दिन भी हंगामा जारी रहा। जिसके कारण राज्य सभा के सभापति धनखड़ को सदन की कार्यवाही 13 मार्च तक स्थगित करनी पड़ी थी। बजट सत्र के पहले चरण में दोनों सदनों के भीतर अडानी पर आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की थी। कई बार सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था।

Tag: #nextindiatimes #parliament #budget #session #rajnathsingh #government #speaker #rahulgandhi #statement #london #newdelhi

Related Articles

Back to top button