JEE-NEET परीक्षा के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, देशभर में प्रदर्शन

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से NEET और JEE परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस आज देशव्यापी आंदोलन कर रही है। राज्य और जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी परीक्षा को टालने की अपील की जा रही है। प्रदर्शन से सरकार से परीक्षा स्थगित करने की मांग की जा रही है।

JEE-NEET परीक्षा के विरोध में ऑनलाइन अभियान
सोशल मीडिया पर कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन अभियान #SpeakUpForStudentSaftey चलाया जा रहा है। सुबह 10 बजे से वीडियो, पोस्ट के माध्यम से परीक्षा का विरोध किया जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपील की है कि, ऑनलाइन अभियान के जरिए लाखों परेशान छात्रों के साथ अपनी आवाज जोड़िए।JEE-NEET परीक्षा के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, देशभर में प्रदर्शन