30 जुलाई को होने जा रही बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जारी की गई ये गाइडलाइन जरूर पढ़ लीजिए!
उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा केन्द्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का हर हालत में अनुपालन कराया जाए।


उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि आगामी 30 जुलाई 2021 को प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली बीएड की प्रवेश परीक्षा के दिन किसी भी अन्य परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए।
यूपी के उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में निर्देश दिया कि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की आगामी परीक्षा के दौरान सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके। नकल विहीन परीक्षा के आयोजन को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जानी चाहिए।
इसके साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा केन्द्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का हर हालत में अनुपालन कराया जाए। महाविद्यालयों के प्रबन्धकों के साथ भी बैठक करके कोविड–19 के गाइडलाइन का अनुपालन कराते हुए परीक्षा आयोजित करने की कार्ययोजना भी तैयार की जाए। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रों के आसपास मेडिकल टीम एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की जाए। परीक्षाओं की मॉनीटरिंग के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे।
इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों की पुन: जांच कराने के निर्देश देते हुए उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों की परीक्षा की अवधि अधिकतम डेढ घण्टे ही रखी जाय। उप मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि आगामी बीएड परीक्षा को लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर सफलतापूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराई जानी चाहिए।
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है।