गणित से हटाये गये बहुविकल्पीय प्रश्न, आइये जानते है क्या-क्या बदलाव किये गये है।

CBSE ने 10वीं परीक्षा 2021 के प्रश्न पत्र के पैटर्न में काफी बदलाव किये है अब छात्राें से बहुविकल्पीय सवाल अब नहीं पूंछे जायेगे। अब एक अंक वाले सवाल का जवाब कम से कम शब्दाें में लिखना होगा। विज्ञान में दाे अंक वाले सवाल हटा दिये गये है। अब एक, तीन एवं पॉच अंक के सवाल ही पूछे जाायेंगे। समाजिक विज्ञान में भी बहुविकल्पीय सवाल हटा दिये गये है अब उनकी जगह भी जवाब कम से कम शब्दाें में देना होगा। अब छोटे सवालों की संख्या 20 से घटाकर 16 कर दी गयी है वही अब विज्ञान में 6 सवाल अधिक आयेंगे तथा गणित में 4 अंक के सवाल कम होगे।

CBSE द्वारा इससे पहले इण्टरमीडिएट की परीक्षा Pattern में बदलाव किया था। यह सभी बदलाव कोविड-19 के चलते किये गये है जिससे छात्र अपनी तैयरी सुचारू रूप से कर सकेंर।