पाकिस्तान में भूकंप से तबाही, 11 की मौत, भारत में भी डोली धरती

डेस्क। पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। देश के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.8 थी और इससे लोगों में घबराहट फैल गई तथा वे अपने घरों से बाहर भाग गए। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था।

लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर, झेलम, शेखूपुरा, स्वात, नौशेरा, मुल्तान, स्वात, शांगला सहित विभिन्न स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान में भूकंप से अब तक 11 लोगों के मारे जाने की खबर है। झटके इतने तेज थे कि कई मकान ढह गए। ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों में रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए और काफी समय तक ऑफ्टरशॉक की डर से बाहर ही रहे।

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जुर्म में 180 किलोमीटर की गहराई में था।भूकंप के झटके भारत, अफगानिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान चीन समेत कई देशों में भी महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर 6.6 की तीव्रता वाले भूकंप को रात 10:17 बजे दर्ज किया गया। पाकिस्तान की आपातकालीन सेवाओं के एक प्रवक्ता बिलाल फैजी ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सदमे की स्थिति में 100 से अधिक लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया।

भारत में भी दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में काफी तेज थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा “दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। आशा है कि आप सभी सुरक्षित होंगे।” एक वरिष्ठ भूकंप विज्ञानी ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत और दिल्ली में लोगों ने अपेक्षाकृत लंबे समय तक झटके महसूस किए क्योंकि फॉल्ट की गहराई 150 किमी से अधिक थी। उन्होंने कहा कि उत्तरी भारत में लोगों ने पहले प्राथमिक तरंगों को महसूस किया और फिर द्वितीयक तरंगों से प्रभावित हुए। दिल्ली में कई मिनट तक चले भूकंप के झटकों को निवासियों ने देखा तो लोग दहशत में सड़कों पर निकल आए।

Tag: #nextindiatimes #pakistan #earthquake #delhi #northindia #public #hindukush #center #rictor #scale

Related Articles

Back to top button