ग्वालियर में नाबालिग से दुष्कर्म, लिफ्ट के बहाने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

ग्वालियर। ग्वालियर में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना शनिवार शाम मुरार के खुरैरी गांव की है। घटना के बाद किसी तरह छात्रा अपने परिजन के पास पहुंची और आप बीती सुनाई। इसके बाद पुलिस तक मामला पहुंचा। पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

अस्पताल के नजदीक एक दुकान से सामान खरीदने आई थी। आरोपी और नाबालिग लड़की भिंड के मौ कस्बे के रहने वाले हैं इसीलिए एक दूसरे से परिचित है। नाबालिग लड़की को उसके घर छोड़ने का झांसा देकर पड़ोसी अनूप गुर्जर उसे अपने साथ लिवा ले गया था। इसके बाद वह लड़की को अपनी बाइक पर बैठा कर घर न छोड़ते हुए खुरैरी गांव के नजदीक झाड़ियों में ले गया। जहां लड़की के साथ अनूप गुर्जर ने दुष्कर्म कर दिया। इसके बाद आरोपी लड़की को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकला।

लड़की ने शनिवार शाम को अपने पिता के घर लौटने पर उन्हें पूरी घटना से अवगत कराया। इसके बाद पिता पुत्री मुरार थाने पहुंचे और पड़ोसी युवक अनूप गुर्जर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी अनूप को रविवार सुबह खुरैरी गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया है। लड़की अनूप गुर्जर को पड़ोसी होने के नाते जानती थी। इसी का अनूप ने फायदा उठाया और उसे घर छोड़ने के झांसे में वह अपनी बाइक पर बैठा कर ले गया था। पुलिस ने अनूप गुर्जर के खिलाफ पास्को एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने रविवार को लड़की का मेडिकल भी कराया वही अनूप गुर्जर को रिमांड ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने उसका रिमांड मांगा है।

(रिपोर्ट- नवल मोदी, ग्वालियर)

Tag: #nextindiatimes #arrest #rape #neighbour #medical #statement #remand #megistrate #police #bike

Related Articles

Back to top button