वृंदावन में परिक्रमा के दौरान पुलिस ने दो श्रद्धालुओं को पीटा, विपक्ष ने लिया आड़े हाथों

मथुरा। पूरे देश पर होली का रंग चढ़ता जा रहा है। ऐसे में मथुरा के वृंदावन में होली को लेकर ज्यादा संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मथुरा-वृंदावन में होली खेलने की शुरुआत बसंत पंचमी से ही हो जाती है। आज वहां पर रंगभरी एकादशी की धूम हैं। लोग दूर-दूर से मथुरा में होली खेलने के लिए मथुरा-वृंदावन पहुंच रहे हैं, लेकिन वृदांवन में रंगभरी एकादशी के मौके पर एक ऐसा विडिओ सामने आ गया जिसको विपक्षी पार्टियों ने आड़े हाथो ले लिया है।
दरअसल परिक्रमा के दौरान दो युवकों को पुलिसकर्मी मारते हुए एक साइड ले जाते दिख रहे हैं। उन्हें इस कदर पीटा जा रहा है कि एक युवक बेहोश होकर गिर गया। वहां से निकल रहे राहगीरों ने देखा तो आक्रोशित हो उठे और पुलिस का विरोध भी किया, लेकिन पुलिसकर्मी मानने को तैयार ही नहीं। इतना ही नहीं पुलिसकर्मी से राहगीरों की खींचातानी भी हो गयी।
यह भी पढ़ें-पीस कमेटी की मीटिंग में इमाम ने दी धमकी, कहा- मस्जिद पर रंग पड़ा तो…
दोनों युवकों का पिटाई का वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस और सपा ने इसकी कड़ी आलोचना की और ट्विटर पर शेयर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। कांग्रेस ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अचानक मथुरा में गुंडई करनी शुरू कर दी। एक दरोगा जी और सिपाही जी ने दो युवाओं को पीटना शुरू कर दिया। युवा पूछते रहे, ‘सर किस बात पर मार रहे हैं?’ मगर ज़वाब की जगह उन्हें पिटाई मिलती रही।
वहीं सपा ने भी तीखा हमला करते हुए कहा कि अपराधियों पर लगाम लगाने के दावे करने वाली भाजपा सरकार में पुलिस खुद बेलगाम है, आरोपी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई हो।
उधर दूसरी तरफ मुरादाबाद की बिलारी कोतवाली में होली के मद्देनजर हुई अमन कमेटी की मीटिंग के दौरान नगर इमाम सदाकत हुसैन ने SDM और CO के सामने ऐसी धमकी दे डाली कि सभी दंग रह गए। पुलिस – प्रशासन के अफसरों की मौजदूगी में जहरीले बोल बोलते हुए इमाम ने कहा कि अगर मस्जिद पर रंग पड़ा तो फसाद हाे जायेगा। होली के मौके पर होली खेलने को मजबूर न करें और न ही किसी तरह की कोई शरारत करें, ऐसा न हो कि बिलारी में फिर हंगामा हो जाए। दो बार ऐसा हो चुका हैं। ऐसे में अगर अबकी बार कुछ हुआ तो फिर फसाद होगा, पहले चेतावनी दे रहा हूं।
Tag: #nextindiatimes #mathura #vrindavan #police #uppolice #viral #video #holi #rangbhariekadashi #bjp