डग्गामार पिकअप और स्कूली वैन में हुई भीषण टक्कर, 14 घायल, 2 छात्रों की हालत गंभीर

एटा। एटा के अलीगंज मार्ग पर तेज रफ्तार डग्गामार मैक्स और स्कूली वैन में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे स्कूली वैन में सवार आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां दो छात्रों की हालत चिंता जनक बताई जा रही है।
पूरा मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के शीतलपुर के अलीगंज रोड़ का है, जहाँ स्कूली छात्रों को ले जा रही ईको गाड़ी यूपी 82 ए के 4925 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। ये ईको गाड़ी 7 सीटर है, लेकिन इसमें 7 छात्र और 5 सावरियां बैठी हुई थी। ईको गाड़ी नियमानुसार छात्रों को स्कूल लाने के लिये अधिकृत भी नहीं थी। सभी छात्र सरस्वती शिशु मंदिर रेलवे रोड एटा में पढ़ने जा रहे थे। हादसे में 7 स्कूली छात्र और ड्राइवर सहित 7 सावरियां बुरी तरह से घायल हुए हैं। दो छात्र गंभीर रूप से घायल हैं।
स्थानीय लोगों ने गाड़ी के सीसे तोड़कर घायल बच्चों को निकाला, नहीं तो गाड़ी में आग भी लग सकती थी और बड़ा हादसा भी हों सकता था। क्योंकि गाड़ी में अवैध रूप से एलपीजी गैस सिलेंडर भी लगा हुआ था। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सूचना पर एटा के सीओ सिटी ने एटा मेडिकल कॉलेज पहुंच कर घायल बच्चों व अन्य सवारियों का हाल जाना है।
इधर घायल छात्रों के परिजनों को जैसे ही सूचना मिली वो मेडिकल कॉलेज पहुंचने लगे। इस बीच एआरटीओ सत्येंद्र कुमार ने दुर्घटना ग्रस्त ईको कार और पिकअप वेन का निरीक्षण किया तो पता चला कि ईको गाड़ी एलपीजी पास नहीं है, लेकिन उसमें अवैध रूप से एलपीजी गैस लगी हुई है। ऐसे में एलपीजी गैस लीकेज से बड़ा हादसा हों सकता था। एआरटीओ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि ये स्कूली वेन हमारे विभाग से पास नहीं है। उन्होंने कहा कि जनपद में ऐसे अन्य वाहन भी चल रहे हैं, उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #accident #collision #etah #uttarpradesh #students #school #arto #hospital #treatment