नशे में धुत हमलावरों ने अवैध असलहे से महिला को मारी गोली, मौत

सीतापुर। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के कुसैला गांव में देर रात हुई हत्या की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। गाली गलौज और मारपीट में अपने पति को बचाने आई महिला को नाराज शराबी दबंगों ने गोली मार दी और वह मौके पर ही ढेर हो गई। हमलावरों की सनक के चलते जहां एक निर्दोष महिला की बेवजह जान चली गई।
वहीं ऐसी वारदातों से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। परिजनों ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को सील कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को देर रात कुसैला गांव निवासी पंचम राठौर जो पेशे से एक किसान है। रात अपने घर के दरवाजे पर लेटा था। इस दौरान गांव का विनीत वर्मा अपने भाई वीरेंद्र के साथ, पंचम के घर के सामने ललऊ के यहां से खा पीकर नशे में चूर बाइक पर सवार होकर निकला। दोनों ने पंचम से तमाम गाली गलौज किया।
आस पास के लोगों ने बीच बचाव कराया तो देख लेने की धमकी देकर घर चला गया। कुछ देर बाद विनीत वर्मा अपने भाई व अन्य हमलावरों के साथ देशी बन्दूक लेकर पंचम राठौर के घर पर वापस आया। दबंगों ने पंचम राठौर के साथ पुनः गाली गलौज कर हाथापाई की। मारपीट शुरू कर पंचम को जान से मार देने पर आमादा हो गये। शोर शराबा व झगड़े के बीच पंचम की पत्नी क्रांति उम्र करीब 30 वर्ष ने बीच बराव करने का प्रयास किया। इसी दौरान विनीत ने आग बबूला होकर गोली चला दी। गोली महिला के सीने में लगी, वह वहीं गिर गई और उसकी मौत हो गई। पंचम ने नं 112 डायल कर घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी।
जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक आरोपित घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। अचानक हुई इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई है। घर के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने गांव के विनीत वर्मा व वीरेंद्र वर्मा के विरुद्ध थाने में नामजद तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के आला अधिकारी एसपी सुशील चन्द्रभान घुले, एएसपी एनपी सिंह, सीओ अमन सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। अनूप शुक्ला ने बताया मुकदमा दर्ज कर आरोपित विनीत वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्य वाही की जा रही है।
Tag: #nextindiatimes #police #sp #firing #woman #fir #death #crime #seetapur #up #uttarpradesh