नवरात्रि में धन प्राप्ति के लिए करें लौंग का ये उपाय

डेस्क। आगामी 22 मार्च से मां दुर्गा की भक्ति का पर्व चैत्र नवरात्रि शुरू हो जायेगा। चैत्र नवरात्रि यानी साल के वो 9 दिन जब मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। नवरात्रि के इन पावन दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है।

मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा धरती पर विचरण करती हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामना को पूर्ण करती हैं। नवरात्री के त्यौहार के लिए बाजार भी सज चुके हैं और माँ दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए लोगों ने खरीददारी भी शुरू कर दी है। मां दुर्गा की प्रिय वस्‍तुओं में लौंग सबसे प्रमुख है। कहते हैं कि मां दुर्गा को लौंग का जोड़ा चढ़ाये बिना नवरात्रि की पूजा अधूरी मानी जाती है।

ऐसी मान्‍यता है कि नवरात्रि में लौंग के कुछ उपाय किए जाएं तो मां दुर्गा अपने भक्‍तों से बहुत जल्‍दी प्रसन्‍न होती हैं। आपकी धन समृद्धि में वृद्धि होती है और परिवार में सुख शांति बढ़ती है। आइए आपको बताते हैं लौंग के कुछ आसान उपाय जो आप भी कर सकते हैं।

अगर आपके घर में पैसों को लेकर हमेशा किल्‍लत बनी रहती है तो नवरात्रि में लौंग का उपाय करना बहुत ही अच्‍छा माना जाता है। नवरात्रि में मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए नवरात्रि के 9 दिन रोजाना एक गुलाब के साथ मां दुर्गा को लौंग का एक जोड़ा चढ़ाएं। नवरात्रि में धन प्राप्ति के लिए लौंग का यह करना बहुत ही असरदार माना जाता है। इस उपाय को करने से आपके घर में बरकत बढ़ती है और मन में सकारात्‍मक विचार आते हैं।

अगर आपके घर में भी अजीब सा नकारात्‍मकता का माहौल बना हुआ है और आपस में सभी लोगों के बीच में अच्‍छा तालमेल नहीं है। तो नवरात्रि में लौंग का उपाय आपकी समस्‍या को दूर कर सकता है। नवरात्रि के नौ दिन रोजाना सुबह लौंग और कपूर का धुंआ पूरे घर में करना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर की नकारात्‍मकता दूर होती है और सकारात्‍मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है।

Tag: #nextindiatimes #cloves #negativity #positive #energy #gurga #godess #market #worship #navratri #money

Related Articles

Back to top button