राम जन्मभूमि पूजन पर रामायण के ‘राम’ अरूण गोविल ने क्या कहा?

रामजन्मभूमि स्थल पर मंदिर निर्माण से पहले अयोध्या में होने जा रहे भूमि पूजन कार्यक्रम में कोरोना वायरस की वजह से कम ही लोग हिस्सा ले पा रहे हैं लेकिन रामभक्त सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। प्रसिद्ध टीवी धारावाहक रामायण में राम का किरदार निभा चुके कलाकार अरुण गोविल(Arun Govil) ने भी अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भगवान श्रीराम के मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है।

अरुण गोविल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”भगवान श्रीराम के मंदिर के शिलान्यास की प्रतीक्षा समस्त मानव जाति कर रही है। अयोध्या में भूमि पूजन के साथ ही एक दिव्य युग का शुभारंभ हो जाएगा। जय श्रीराम।”

राममंदिर से जुड़ा हुआ उन्होंने एक और ट्वीट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा ”अयोध्या में राममंदिर के लिए वर्षों तक लगातार संघर्ष करने वाले वरिष्ठजन और आगे उस लड़ाई को भूमिपूजन तक लेकर आने वाले सभी रामभक्तों को मेरा कोटि कोटि नमन। आप सबके महान प्रयासों से ही हमें ये दिन देखने का‌ सौभाग्य मिल रहा है। जय श्रीराम।

हाल ही में कोरोना वायरस के चलते देश में लगे लॉकडाउन के बीच रामायण को दोबारा टेलिकास्ट किया गया। इस धारावाहिक को दर्शकों से एक बार फिर ढेर सारा प्यार मिला। टीआरपी के मामले में भी इस धारावाहिक ने सभी कार्यक्रमों को पछाड़ दिया था।

Related Articles

Back to top button