आज से घर बैठे स्पीड पोस्ट से मंगाएंं वैष्णो देवी का प्रसाद, 7 दिन में नहीं आया ऑर्डर तो पूरे पैसे वापस

कोरोना संक्रमण के चलते माता वैष्णो देवी की यात्रा से वंचित श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। अब अब श्रद्धालुओं को घर बैठे ही माता वैष्णो देवी का प्रसाद मिल जाएगा। बोर्ड की तरफ से दावा किया गया है की प्रसाद की यह सेवा नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर दी जाएगी। बोर्ड की इस पहल के बाद अब वे भक्त घर बैठे प्रसाद की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे जो वर्तमान परिस्थितियों की वजह से या अन्य कारणवश वैष्णो देवी की यात्रा नहीं कर पा रहे हैं।

श्री माता वैष्‍णो देवी (SMVD) श्राइन बोर्ड ने डाक विभाग के साथ एक समझौता किया गया है, इस समझौते के तहत अब भक्‍तों को स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से भी प्रसाद मिल सकेगा। अभी तक श्रद्धालुओं को ऑनलाइन दर्शन की सुविधा तो प्राप्त थी, लेकिन अब उन्हें  देश के किसी भी हिस्से में 7 दिन के अंदर ऑर्डर पर प्रसाद भी मिल सकेगा। प्रसाद पाने के लिए ऑनलाइन या फिर टेलीफोन पर यह बुकिंग आज से शुरू हो गई है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच करीब पांच माह बाद अभी हाल ही में 16 अगस्त से माता वैष्णो देवी की यात्रा बहाल हुई है और सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए भेजा जा रहा है।

SMVD के एक बयान के अनुसार, श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार और जम्मू-कश्मीर में डाक सेवा के निदेशक गौरव श्रीवास्तव ने कटरा में आध्यात्मिक विकास केंद्र में शनिवार को समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसमें कहा गया है, “भक्तों की सुविधा के लिए, विशेष रूप से मौजूदा परिस्थितियों में, बोर्ड ने आज उनके स्‍थानों तक प्रसाद वितरण की सुविधा शुरू की। बोर्ड की इस पहल से वे भक्‍त भी माता वैष्‍णो देवी का प्रसाद ले सकेंगे, जो मौजूदा परिस्थितियों के कारण यात्रा नहीं कर पा रहे।”

Related Articles

Back to top button