उप मुख्यमंत्री से मिला लखनऊ व्यापार प्रतिनिधि मंडल, सौंपा ज्ञापन

लखनऊ। राजधानी में मंगलवार को लखनऊ व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिलकर 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें उप मुख्यमंत्री ने व्यापार मंडल की सभी मांगों को मानते हुए व्यापार मंडल को आश्वासन दिया कि यह 16 मांगे ही क्या हैं यदि 20 भी मांगे होती वह भी पूरी की जाती।
हमारी सरकार व्यापारियों के साथ हैं और व्यापारी के हित की सभी मांगे पूरी की जाएंगी। वहीं लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि शहर की तमाम समस्याओं को लेकर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को 16 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उपमुख्यमंत्री ने सभी मांगों को स्वीकार्य किया और आश्वासन दिया। मिश्रा ने लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की तरफ से शहर की तमाम समस्याओं को निजात दिलाने के लिए भाजपा समर्थित महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल को लखनऊ व्यापार मंडल का समर्थन देते हुए व्यापारियों से अपील की भाजपा प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल को अपना अमूल्य वोट देकर विजई बनाएं।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र कार्यवाहक अध्यक्ष सतीश अग्रवाल सचेतक अनिल वर्मानी महामंत्री विनोद अग्रवाल अभिषेक खरे उमेश शर्मा जितेंद्र सिंह चौहान उपस्थित रहे। व्यापार मंडल की 16 सूत्रीय ज्ञापन में बाजारों में स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था न होना,दुकानों में जल एवं सीवर का कनेक्शन ना होने के बावजूद वार्षिक मूल्यांकन का 15.5फीसदी कमर्शियल टैक्स समाप्त किया जाए,कमर्शियल व्यवसाई संपत्तियों का नगर निगम कर्मचारियों द्वारा मनमाने ढंग से मूल्यांकन करना,नगर निगम की बाजारों में बनी सड़कों की मरम्मत ना होना,बाजारों में जलभराव की समस्या,मोहन मार्केट गुरुनानक मार्केट तालकटोरा भोपाल हाउस आदि रिफ्यूजी मार्केट का मालिकाना हक व्यापारियों को दिया जाए,एक मकान मालिक की कई संपत्तियां होने पर एकीकृत आईडी मल्टीपल नंबर होना चाहिए। जिससे अलग-अलग भवन का कर जमा करने के लिए बार-बार वेबसाइट पर न जाना पड़े।
एक साथ सभी भवनों का कर जमा किया जा सके,व्यवसायिक संपत्तियों का स्वता कर निर्धारण योजना लागू की जाए,बाजारों में स्ट्रीट लाइट को सुचारू व्यवस्था बनाई जाए,अकबरी गेट नक्खास अमीनाबाद चारबाग महानगर भूतनाथ आलमबाग सदर बाजारों के फुटपाथ के दुकानदारों को वेंडिंग जोन बनाकर विस्थापित कर बाजारों को अतिक्रमण मुक्त किया जाए,नगर निगम को अफसरशाही एवं भ्रष्टाचार से मुक्त किया जाए,बाजारों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए,हर बाजारों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हो,बाजारों में महिला शौचालय की व्यवस्था हो, सीलिंग की कार्रवाई रात के अंधेरे में या बहुत सुबह न की जाए व्यापार मंडल को लेकर ही ऐसी कार्रवाई की जाए ताकि व्यापारी का उत्पीड़न ना हो सके, भवन कर बकाया होने पर दुकानों पर कार्रवाई न कर भवन स्वामी पर कार्रवाई की जाए और उसका ही भवन सील किया जाए।
Tag: #nextindiatimes #deputycm #businessmen