दीपिका सिंह फि़ल्म टीटू अंबानी से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

दिया और बाती फेम ऐक्ट्रेस दीपिका सिंह अपनी पहली फि़ल्म टीटू अंबानी के साथ बड़े पर्दे पर नजऱ आयेंगी। एक संस्कारी बहु और एक स्ट्रॉंग वूमेन की इमेज वाली दीपिका अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। छोटे पर्दे पर दीपिका सिंह एक स्ट्रोंग वुमेन के कैरेक्टर में नजऱ आयी हैं अब अपनी पहली फि़ल्म टीटू अंबानी में भी दीपिका  मौसमी के किरदार में नजऱ आएंगी जो आज की लड़बेदाग़-की हैं जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीती हैं । मौसमी को ऐसा लगता है कि टीटू और वह एक-दूसरे के लिए ही बने हैं लेकिन मुश्किल तब पैदा होती है जब टीटू के फैसलों से उनके बीच प्यार के रिश्ते पर खतरा पैदा हो जाता है।

दीपिका सिंह फि़ल्म में अपने किरदार के बारे में बताती हैं मौसमी का किरदार मेरे दिल के बहुत कऱीब हैं यह एक ऐसी लड़की हैं जिसने अपने लाइफ़ के कुछ रूल्स बनाए हैं और वह अपने सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं कर सकती । यह एक  स्लाइस  ऑफ़  लाइफ फि़ल्म हैं मिडिल क्लास फैमिली की यह एक सिंपल सी प्रेम कहानी लाइफ के बड़े संदेश को बहुत ही एंटरटेनिंग तरीके से कहती हैं।फिल्म में दीपिका सिंह के साथ आश्रम वेब सीरीज से लोकप्रिय हुए अभिनेता तुषार पांडे मुख्य भूमिका में नजऱ आएँगे ।  फिल्म में अन्य प्रमुख भूमिकाओं में रघुबीर यादव , सपना सैंड , वीरेंद्र सक्सेना,समता सागर, और बृजेंद्र काला नजऱ आएँगे।सबल प्रॉडक्शन्स के बैनर तले निर्मित फि़ल्म टीटू अंबानी  निर्देशक रोहित गोयल , निर्माता महेंद्र विजयदान देथा और दिनेश  कुमार हैं। फिल्म की शूटिंग उदयपुर के विभिन्न लोकेशन पर की गयी हैं । फि़ल्म 8 जुलाई को सिनेमागृह  में रिलीज़ हो रही हैं।

Rashtriya News

Related Articles

Back to top button