कबाड़ में कटवा दीं करोड़ों की गाड़ियां, पूर्व मंत्री याकूब से पुलिस ने मांगा प्रमाण

मेरठ। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के परिवार और कंपनी के नाम 32 वाहन आरटीओ में रजिस्टर्ड है। गैंगस्टर के तहत 14A की कार्रवाई में कोर्ट ने सभी वाहनों को जब्त करने के आदेश दिए हैं। डेढ़ महीने से अधिक समय बीतने पर भी पुलिस वाहनों को ढूंढ नहीं पाई।

याकूब की फैक्ट्री में खड़े चार वाहनों की ही जानकारी दी जा रही है, जबकि 28 वाहनों के बारे में याकूब परिवार ने बताया कि वह सड़क पर चलाने योग्य नहीं थे। इसलिए उन्हें कटवा दिया गया है। सीओ ने याकूब परिवार को दोबारा से नोटिस भेजकर सभी वाहनों के कटान का प्रमाण मांगा है।

धीमी चल रही पुलिस की कार्रवाई:

उधर, पुलिस की कार्रवाई कछुआ गति से चल रही है। अभी तक याकूब के अस्पताल, स्कूल और खरखौदा स्थित मीट फैक्ट्री को जब्त करने के लिए फाइल तक तैयार नहीं की गई। हैरत की बात है कि पुलिस अभी तक 31 करोड़ 77 लाख की संपत्ति को जब्त नहीं कर पाई है, जबकि कोर्ट ने डेढ़ माह पहले संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए थे। 31 मार्च 2022 को खरखौदा के अलीपुर स्थित अल फहीम मीटेक्स लि. में पुलिस ने पांच करोड़ कीमत का मीट पकड़ा था। उसके बाद याकूब परिवार के खिलाफ समेत 17 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया। उक्त मुकदमे में पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। उसके बाद गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस ने नवंबर माह में याकूब परिवार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। इस मुकदमे में याकूब की पत्नी शमजिदा बेगम और मैनेजर मोहित त्यागी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। दोनों को चार्जशीट दाखिल होने तक गिरफ्तारी स्टे मिला हुआ है। अभी तक मुंडाली पुलिस गैंगस्टर के मुकदमे में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल नहीं कर सकी है। याकूब के बेटे फिरोज और इमरान जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हो चुके हैं। 14ए की कार्रवाई में कोर्ट ने पुलिस को 31 करोड़ 77 लाख की संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए थे। इसी संपत्ति में याकूब परिवार ने 32 लग्जरी वाहन भी जब्त किए जाने थे।

28 वाहनों के बारे में प्रमाण पत्र नहीं दे पाया परिवार:

सीओ रुपाली राय का कहना है कि याकूब परिवार फैक्ट्री में चार वाहनों के खड़े होने के बारे में जानकारी दे रहा है, जबकि 28 वाहनों के बारे में प्रमाण नहीं दे पाया है। बताया गया कि वाहन चलने योग्य नहीं थे। इसलिए कटवा दिया गया है। सीओ का कहना है कि दोबारा से याकूब परिवार को वाहनों को बरामद कराने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। उनसे वाहन कटान का प्रमाण भी मांगा है।

Tag: #nextindiatimes #yakoob #vehicle #police

Related Articles

Back to top button