शादी समारोह में घुसने से रोका तो युवकों ने किया हमला,तीन लोग घायल

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में शनिवार शाम बिना बुलाए आए लोगों को शादी समारोह में घुसने से रोकना समारोह करने वालों को खासा महंगा पड़ गया। आरोपियों ने लाठी-डंडे से मारपीट की और चाकू से वार किया। इसमें शराफत अली (49), मो हसीन (35) और अरशद (25) घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जग प्रवेश चंद अस्पताल ले जाया गया। उधर, वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित शराफत अली परिवार के साथ श्रीराम कालोनी, खजूरी खास इलाके में रहते हैं। शनिवार शाम उनके एक रिश्तेदार के बेटे की शादी थी। शादी समारोह रामलीला ग्राउंड में रखा गया था। शाम को कार्यक्रम के दौरान शराफत, हसीन व अरशद गेट पर खड़े थे। इसी दौरान पांच अंजान युवक कार्यक्रम में घुसने लगे।
शराफत व उनके साथियों के पूछने पर आरोपियों ने लड़के वालों की ओर से बुलावे की बात की। मगर पूछताछ करने पर अनजान लोग सही जवाब नहीं दे पाए। कहासुनी होने पर अनजान लोगों ने शराफत, हसीन और अरशद पर हमला बोल दिया और मारपीट करने लगे। एक हमलावर ने शराफत पर चाकू से बार किया। चाकू लगने से शराफत घायल हो गए, जिनका अस्पताल इलाज में इलाज चल रहा है।