फ्लाइट में हंगामा मचा रहा था यात्री, क्रू ने प्लेन से उतारा नीचे

स्पाइजेट एयरलाइन की फ्लाइट में अचानक ऐसा माहौल बना की फ्लाइट से एक यात्री को उतार दिया गया. फ्लाइट के जारी बयान के मुताबिक गुवाहाटी हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एक यात्री को विमान में आपत्तिजनक बातें करने के मामले में उसे निचे उतार दिया गया. जिसके बाद उसे CISF कर्मियों के हवाले कर दिया गया. स्पाइसजेट ने बयान में बोला है कि घटना शुक्रवार सुबह दिल्ली जाने वाली फ्लाइट SG 8169 में उस समय हुई जब विमान रनवे पर चल रहा था.

रविवार को बयान में एयरलाइन ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया है कि एक यात्री को इस कारण से प्लेन से उतारा गया, क्योंकि वह बार-बार अपनी सीट से उठ रहा था और हंगामा करना शुरू कर दिया था. कई बार यात्री को शांत कराने का प्रयास कर रहे है. CISF के हवाले से ये भी कहा गया कि जब कोई भी प्रयास काम नहीं आया तो यह कदम उठाना पड़ा.

उस शख्स के साथ यात्रा करने को तैयार नहीं हुए पैसेंजर: जहां इस बात का पता चला है कि फ्लाइट की दूसरे पैसेंजर्स ने फ्लाइट के क्रू से बोला है कि वो उस शख्स के साथ यात्रा करने को तैयार नहीं हैं, इसके उपरांत फ्लाइट को दोबारा बे में लाया गया और जहां सुरक्षा अधिकारियों ने स्पाइसजेट के कर्मचारियों के साथ यात्री को उतारा और उसे CISF के हवाले कर दिया गया. बाद में फ्लाइट ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि फ्लाइट के अंदर हंगामा करने वाले पैसेंजर के विरुद्ध एक्शन लिया गया है या नहीं.

कुशीनगर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए पहली घरेलू उड़ान: अब तक मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से दिल्ली के लिए पहली घरेलू उड़ान शुक्रवार को रवाना होने वाली है. हवाई अड्डा निदेशक ए. के. द्विवेदी ने कहा है, ‘‘शुक्रवार से, कुशीनगर international airport संचालित हो रहा है. स्पाइसजेट कुशीनगर और दिल्ली के बीच एक उड़ान सेवा शुरू करने वाले है. आने वाले महीने से और 2 शहरों के लिए उड़ानें हवाई अड्डे से शुरू की जाने वाली है. इनमें कोलकाता के लिए 17 दिसंबर से और मुंबई के लिए 18 दिसंबर से उड़ानें शुरू की जाएगी.’’ कुशीनगर में बने इस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को किया था .

Related Articles

Back to top button