राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर की बड़ी लापरवाही मंत्री के करीबी के ऊपर हुआ हमला

सरोजनीनगर पुलिस की लापरवाही के कारण केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के करीबी ट्रांसपोर्ट नगर मुंशी खेड़ा निवासी सूरज रावत पर हुआ जानलेवा हमला

सूरज रावत ने बताया कि उन पर राघवेंद्र पाल, भोलापाल, सुरजीत रावत, सत्यम व दो अन्य अज्ञात लोगों ने कार से टक्कर मार कर सूरज रावत को जान से मारने की कोशिश की।
यह पूरा वाक्य वहां लगे सीसीटीवी में हुआ कैद जिसमें साफ देखा जा सकता है। किस तरह उन पर कार से टक्कर मारकर मारने का प्रयास किया गया।
वही सूरज रावत का कहना है कि बीती रात गए उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें वह और उनके साथी बाल-बाल बच गए। जिसकी शिकायत पर सरोजनीनगर थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया था।

सूरज रावत ने कहा यदि सरोजनी नगर पुलिस ने रात में ही एक्शन लिया होता और आरोपियों की गिरफ्तारी की होती तो यह लोग दोबारा मुझ पर जानलेवा हमला नहीं कर पाते।
सरोजनीनगर पुलिस की लापरवाही के कारण केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के करीबी पर हमला है।
क्योंकि पूर्व में भी सूरज रावत ने जानमाल के नुकसान का शिकायती पत्र सरोजनी नगर थाने में दिया था पर सरोजनी नगर पुलिस मूकदर्शक बनी रही और कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोपियों ने सूरज रावत को जान से मारने की धमकी भी पहले से दे चुके थे
संवाददाता- राजेश कुमार, लखनऊ, नेक्स्ट इंडिया टाइम्स
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है