अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण लगाने के लिए सिद्धार्थनगर पुलिस की नई स्कीम
इस स्कीम को 30 जुलाई से जनपद में लागू किया जा रहा है


अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए सिद्धार्थनगर जिले के पुलिस अधीक्षक ने डॉ. यशवीर सिंह ने जिले में तीन प्रकार की नई स्कीम लागू की है। इस स्कीम को 30 जुलाई से जनपद में लागू किया जा रहा है।
पहली स्कीम के तहत अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाने के लिए जनपद सीमा पर चेकिंग के लिए कुल 21 स्थानों को चिन्हित कर दो शिफ्टों में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है, ड्यूटी में लगे पुलिसबल का दायित्व होगा कि उक्त स्थानों से आवागमन करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग/वीडियोग्राफी/ फोटोग्राफी करते हुए मोबाइल एप के माध्यम से वाहनों का सत्यापन करेगें।
दूसरी स्कीम के तहत वित्तीय लेनदेन वाले स्थानों के आसपास घटित होने वाले अपराधों को रोकने के लिए कार्रवाई की जाएगी, इस योजना के तहत चेकिंग के लिए हर एक थाने पर चेकिंग स्क्वाड बनाया गया है। जिसके द्वारा समय व स्थान बदल-बदल कर कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक थानाक्षेत्र में HOT-SPOT चिन्हित कर प्रभावी चेकिंग की जाएगी ।
तीसरी स्कीम के तहत जनपद में स्थापित बैंक, पेट्रोल पम्प, ज्वैलर्स की दुकान, गैस एजेंसी एवं वित्त संस्थानों पर होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत थाना क्षेत्र में बैंकों में लगे कैमरे का बैकअप, विद्युत आपूर्ति, स्टोरेज की क्षमता बैंक के अंदर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर सुरक्षित रखने का स्थान, इमरजेंसी अलार्म, एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की क्रियाशीलता की जांच व सही कराना तथा बैंक मैनेजर से वार्ताकर सुरक्षा गार्ड की नियुक्तिं कराने की कार्रवाई की जाएगी।
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है