प्रेमी के साथ लिव इन में रहने के लिए पति से भी कॉन्ट्रैक्ट तय कर रही पत्नियां

प्रेमी के साथ लिव इन में रहने के लिए पति से भी कॉन्ट्रैक्ट तय कर रही पत्नियां

प्रेमी के साथ लिव इन में रहने के लिए पति से भी कॉन्ट्रैक्ट तय कर रही पत्नियां
भोपाल में एक नया ट्रैंड नजर आ रहा है। जिसमें लिव इन पार्टनर आगे विवाद से बचने के लिए अपने रिश्ते का नोटरी कॉन्ट्रेक्ट बनवा रहे हैं। प्रदेश में पुरुषों के लिए कार्यरत भाई संस्था के पास ऐसे कुछ मामले पहुंचे हैं। इनमें पतियों ने संस्था से मदद मांगी है। उनका कहना है कि पत्नियां अपने लिव इन पार्टनर के साथ रहने लगीं और उन्हें नोटरी की कॉपी थमा दी। राजधानी के एक मामले में शादी के 13 साल बाद पत्नी अपने से करीब 14 साल छोटे प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशन में रहने चली गई।  वह पति को तलाक देने को भी तैयार नहीं है। पत्नी ने अपने लिव-इन संबंधों का नोटरी से अनुबंध कराया हुआ कॉन्ट्रैक्ट पोस्ट से पति के पास भेज दिया। इसमें लिखा था- मैं शादीशुदा हूँ और मेरे दो बच्चे हैं। मैं अपने पति के साथ रहना चाहती, लकिन उससे तलाक भी नहीं लेना चाहती हूँ। मैं अपने 21 वर्षीय पार्टनर के साथ लिव-इन में रहूंगी। वही मेरा और मेरे बच्चों के भरण-पोषण का खर्च उठाएगा। मैं न तो पार्टनर की संपत्ति पर कोई हक नहीं जताऊंगी और न ही उस पर शादी के लिए दबाव डालूंगी। मामले में पति ने भाई संस्था के भोपाल को-आर्डिनेटर ज़की अहमद से मदद मांगी थी। अब पति ने बच्चों की कस्टडी और तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है। शाहपुरा क्षेत्र के एक मामले में पत्नी ने लिव इन पार्टनर के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। इसमें पति पर कई आरोप लगाए गए हैं। पत्नी ने कान्ट्रेक्ट में लिखा है कि पति बिना वजह झगड़ा करके गायब हो जाता है। ऐसे में उसे लिव इन पार्टनर के साथ रहने के अलावा कोई उपाय नजर नहीं आता। यह पति को तलाक नहीं दे रही। वहीं, लिव इन पार्टनर की ओर से शर्त में लिखा गया है कि वह बच्चों या महिला पर अधिकार नहीं जताएगा और उनकी हर जिम्मेदारी उठाएगा। ठीक नहीं यह ट्रेंड : समाजशास्त्री प्रतिभा मिश्रा ने कहा कि यह ट्रेंड भारतीय समाज के लिए ठीक नहीं। हमारे यहां रिश्ते दो लोगों के कीच नहीं, बल्कि दो परिवारों के बीच बनते हैं।

Related Articles

Back to top button