हरदोई एसपी अजय कुमार पांडे की नई पहल, हालचाल दस्ते का गठन किया, जानिए क्या है खास?
दस्ते में 11 महिला सिपाहियों समेत एक एसएसआई की नियुक्ति की गई है।

हरदोई एसपी अजय कुमार पांडे ने एक सराहनीय पहल की है। एसपी ने हालचाल दस्ते का गठन किया है जिसके द्वारा फरियादीयों और पीड़ितों द्वारा की गई शिकायत में हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी रखने के साथ ही बेसहारा और पीड़ितों का हालचाल लेगा। एसपी हरदोई अजय कुमार पांडे की इस पहल की हर ओर तारीफ हो रही है।
हरदोई एसपी अजय कुमार पांडे ने फरियादियों और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए एक अनूठी पहल की शुरूआत की है, जिसके चलते उन्होंने एक हाल-चाल दस्ते का गठन किया है जिसमें 11 महिला सिपाहियों समेत एक एसएसआई की नियुक्ति की गई है। इस हाल-चाल दस्ते का मुख्य काम एसपी ऑफिस आने वाले फरियादियों और पीड़ितों की शिकायत में हुई कार्रवाई की जानकारी रखना है। साथ ही तब तक पीड़ितों से फोन कर हाल चाल लेते रहना जब तक उनको न्याय नहीं मिल जाता वही समाज में समाज में प्रतिष्ठित लोगों और बेसहारा महिलाओं का समय-समय पर हाल चाल लेना भी इस दत्ता का मुख्य काम रहेगा एसपी हरदोई पंजाब बस द्वारा बनाए गए हाल-चाल दस्ते की हर तरफ तारीफ हो रही है वही इसके द्वारा लोगों को अब न्याय मिलने की उम्मीद और बढ़ गई है।
इस विषय पर मीडिया से बात करते हुए एसपी अजय कुमार पांडे ने बताया इस दस्ते का मुख्य उद्देश्य थाना और एसपी ऑफिस आने वाले फरियादियों को न्याय दिलाना है अक्सर देखा गया है एसपी ऑफिस आने वाले फरियादियों की शिकायत को एसपी संज्ञान लेते और उसके बाद उस पर जांच के आदेश भी देते हैं लेकिन उसके बाद उनकी शिकायत ठंडे बस्ते में चली जाती है इस दस्ते का यही काम होगा कि उन शिकायतों को समय-समय पर मॉनिटर करना और पीड़ित और फरियादियों से उनका हाल चाल लेना और न्याय दिलाना।
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है