पुलिस की पिटाई से बुजुर्ग की मौत, गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव किया, ईंट-पत्थर फेंके
कोन थाना क्षेत्र के मिश्री गांव में जमीन विवाद को लेकर रिटायर्ड लिपिक की मौत हुई है, जिसमें पुलिस की लापरवाही बरतने की बात सामने आई है

यूपी के सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात जमकर हंगामा हुआ। पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप लगाकर गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर लिया। इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर भी फेंके गए।
बता दें कि मिश्री गांव में इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त लिपिक की सोमवार की देर शाम संदिग्ध हाल में मौत हो गई थी। गुस्साए लोगों ने शव लेकर थाने में घुसने की कोशिश की। पुलिस ने गेट बंद किया तो आक्रोश बढ़ गया और गुस्साए लोगों ने ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। रात साढ़े आठ बजे तक हंगामा जारी रहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के थानों की फोर्स भी कोन बुला ली गई। वहीं, पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज भी किया। लाठीचार्ज में कुछ महिलाओं के साथ कई लोगों को चोटें भी आईं। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मौके पर आला अधिकारी मौजूद हैं और स्थिति को काबू करने में जुटे हैं। वहीं, पुलिस ने थाना निरीक्षक विनोद कुमार सिंह व उप निरीक्षक सुनील कुमार दीक्षित को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।
मामामले की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि कोन थाना क्षेत्र के मिश्री गांव में जमीन विवाद को लेकर रिटायर्ड लिपिक की मौत हुई है, जिसमें पुलिस की लापरवाही बरतने की बात सामने आई है, जिसकी जांच अपर जिलाधिकारी को सौंपी गई है। इस जांच रिपोर्ट के आने पर ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
सोनभद्र से मनोज राणा की रिपोर्ट
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है।