धौलपुर की नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी, शव के पास मिला बैग
मृतक के पास मिले बैग की जब तलाशी ली तब बैग में बैंक की पासबुक मिली है। पासबुक में रामवीर पुत्र निरोती लाल जाटव निवासी नरी का पुरा थाना बसेड़ी लिखा हुआ है।


राजस्थान के धौलपुर जिले के सदर थाना इलाके में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। यहां के निभी ताल की पक्की नहर में 32 वर्षीय युवक का शव मिला है। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने दी। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
स्थानीय पुलिस ने मृतक के पास मिले बैग की जब तलाशी ली तब बैग में बैंक की पासबुक मिली है। पासबुक में रामवीर पुत्र निरोती लाल जाटव निवासी नरी का पुरा थाना बसेड़ी लिखा हुआ है।
इस विषय पर बोलते हुए सदर थाना एसएचओ रमेश तंवर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि निभी के ताल की नहर में एक शव पड़ा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमे पासबुक मिली जिसमें पता लिखा हुआ था। इस आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
धौलपुर से राकेश गोस्वामी की रिपोर्ट
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है।