पत्नी के साथ पीएम मोदी से मिले क्रिकेटर रवींद्र जडेजा

डेस्क। भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और जामनगर से विधायक उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को रवींद्र जडेजा ने खुद अपने ऑफिश्यली ट्विट हैंडल से शेयर किया है।
मंगलवार को टीम इंडिया के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान रवींद्र जडेजा की जामनगर से विधायक उनकी वाइफ रिवाबा जडेजा भी साथ थी। इन दोनों ने ही नरेंद्र मोदी को फूलों का एक बड़ा गुलदस्ता दिया। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है।
पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद रवींद्र जडेजा ने उन्हें लेकर एक ट्वीट भी किया। मुलाकात के बाद फोटो शेयर करते हुए जडेजा ने लिखा कि नरेंद्र मोदी साहब आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। आप हम सभी के लिए एक उदाहरण है, मुझे आशा है कि आप आने वाले समय में भी इसी तरह लोगों का हौसला बढ़ाने का काम करते रहेंगे।
रवींद्र जडेजा के एक इंटरव्यू के मुताबिक साल 2010 में वह पहली बार नरेंद्र मोदी से मिले थे। उस दौरान नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे और महेंद्र सिंह धोनी ने जडेजा की मुलाकात अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी से करवाई थी। पहली बार में ही जडेजा और मोदी के बीच काफी लंबे समय तक बातचीत हुई थी।
Tag: #nextindiatimes #ravindrajadeja #pmmodi #mla