नंदन फ़ाउंडेशन द्वारा कार्यलय में हुआ रामायण का पाठ, ब्लाईंड टीम के द्वारा पढ़ा गया पाठ

इस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा जो पेशे से अडवोकेट है साथ ही मुन्ना यादव, अवधेश गुप्ता, मुन्ना पाण्डेय, सतीशश्याम सिंह अग्निहोत्री, श्यामू मिश्रा, रजनी सिंह, आशीष श्रीवास्तव, रमेश सिंह राणा मौजूद रहे।

नंदन फ़ाउंडेशन द्वारा कार्यलय में हुआ रामायण का पाठ, ब्लाईंड टीम के द्वारा पढ़ा गया पाठ

नंदन फ़ाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह के द्वारा संस्था के कार्यलय में अखंड रामायण का पाठ कराया गया।

जब हमारी टीम ने संस्था के अध्यक्ष से बात करी तो उन्होने बताया के कार्यलय में रामायण कराने का उदेश्य कोरोना महामारी से आकस्मिक बड़े पैमाने पर भारतीय नागरिकों की मृत्यु हुई उन सभी की आत्मा की शांति के लिए      

उनकी संस्था द्वारा ये पाठ कराया गया। इस पाठ में खास बात यह थी के इसको ब्लाईंड टीम के द्वारा पढ़ा गया था।

इस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा जो पेशे से अडवोकेट है साथ ही मुन्ना यादव, अवधेश गुप्ता, मुन्ना पाण्डेय, सतीशश्याम सिंह अग्निहोत्री, श्यामू मिश्रा, रजनी सिंह, आशीष श्रीवास्तव, रमेश सिंह राणा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button