धर्मांतरण का सिंडिकेट चला रहा था कोरियन, पुलिस ने दाखिल की रिमांड अर्जी

कानपुर। शहर के चकेरी क्षेत्र अंतर्गत श्याम नगर के धर्मांतरण केस में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है। कोरियन शहर में रहकर धर्मांतरण का सिंडीकेट चला रहा था। ढाई सालों में उसके गैंग ने कई लोगों का धर्मांतरण कराया। पुलिस को जांच में कई अहम सुबूत, धर्मांतरण करने वाले गवाह समेत तमाम सारे साक्ष्य हाथ लगे हैं। जल्द ही पुलिस जेल गए कोरिया के रहने वाले मास्टरमाइंड और उसके साथी को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करके पूरे सिंडीकेट का खुलासा करेगी।
कानपुर चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर में पुलिस ने धर्मांतरण के एक बड़े सिंडीकेट का खुलासा 4 मार्च को किया था। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों कोरिया का रहने वाला अभिजीत और रजत जिप्सम को अरेस्ट करके जेल भेजा था। अब जांच में सामने आया है कि जेल भेजा गया धर्मांतरण गिरोह का मास्टर माइंड कोरिया का रहने वाला रजत जिप्सम है। बीते ढाई सालों से वह श्याम नगर में किराए का फ्लैट लेकर धर्मांतरण की क्लास चला रहा था।
पुलिस की लैपटॉप से की गई जांच में कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। लैपटॉप भी कोरिया भाषा में ही है। एक्सपर्ट की मदद से उसके दस्तावेजों का एनालिसिस किया जा रहा है। कई सारे पंफलेट,किताबें समेत अन्य दस्तावेज हैं। जिसमें धर्मांतरण की पूरी प्रक्रिया लिखी हुई है। आने वाले एक-एक व्यक्ति की रोजाना अटेंडेंस भी ली जाती थी। अटेंडेंस रजिस्टर भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि धर्मांतरण गिरोह से जुड़ा अहम सख्स राबिन मुंबई का रहने वाला है। छापेमारी के दौरान वह भाग निकला था। उसकी तलाश में मुंबई पुलिस की एक टीम गई है। उसके घर समेत कई नजदीकियों के घर छापा मारा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस राबिन की तलाश में जुटी है।
चकेरी थाना प्रभारी ने बताया कि जेल भेजे गए रजत और अभिजीत की रिमांड के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। कोर्ट में रिमांड को लेकर बहस पूरी हो चुकी है। सोमवार को रिमांड को लेकर पुलिस का फैसला जाएगा। पुलिस ने 10 दिन की रिमांड अर्जी दाखिल की की है।
Tag: #nextindiatimes #cyndicate #kanpur #religion #police #conversion #remand #application #court