आला अफसर चुनाव में व्यस्त, ठेकेदार ओवररेट कर ब्लैक में शराब बेचने में मस्त

फतेहपुर। यूपी में कल कुछ जनपदों में नगर निकाय चुनाव प्रारंभ हो रहे हैं जिस क्रम में जनपद फतेहपुर में भी 04 मई को चुनाव होना सुनिश्चित हुआ है। जिसके मद्देनजर जनपद फतेहपुर की जिलाधिकारी श्रुति ने समस्त शराब के ठेकों को 48 घंटे पहले बंद करने के आदेश जारी किया था लेकिन जिलाधिकारी के आदेशों को दरकिनार करते हुए जनपद में खुलेआम शराब बेची जा रही है लेकिन सुबह 06:00 बजे से ही ठेकों से शराब बेचने का सिलसिला जारी हो जाता है।

आपको बताते चलें कि सदर तहसील क्षेत्र के थाना राधानगर क्षेत्र के घंसूरपुर , ढकौली और शहर क्षेत्र के सदर कोतवाली के आवास विकास में खुलेआम देसी शराब की बिक्री की जा रही है। वहीं सोचनीय विषय है कि जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बावजूद भी आखिर देसी शराब की बिक्री किसके संरक्षण में हो रही है। जबकि प्रशासन ने हर चौराहे और नुक्कड़ पर पुलिस के सिपाहियों को मुस्तैद कर रखा है उसके बावजूद खुलेआम देसी शराब धड़ल्ले से 130 ₹ से 140 रू का एक क्वार्टर दिया जा रहा है आखिर में आबकारी विभाग व जिला प्रशासन ने इतनी क्यों छूट दे रखी है।

जबकि क्षेत्रीय पुलिस को भी इसकी जानकारी है लेकिन फिर भी क्षेत्रीय पुलिस अनजान बनने की कोशिश कर रही। यह कहना गलत नहीं होगा कि इन सब कार्यों में क्षेत्रीय पुलिस व आबकारी विभाग की भी संलिप्तता है। आबकारी विभाग के क्षेत्रीय इंस्पेक्टर से दूरभाष के जरिए बात की गई तो उन्होंने कहा जानकारी प्राप्त हुई है अगर ऐसा है तो कार्यवाही सुनिश्चित है।

Tag: #nextindiatimes #election #liquor #police

Related Articles

Back to top button