झारखंड में कांग्रेस विधायक ने दी धमकी, फिल्म लगाने वाले सिनेमा हॉल में करेंगे तोड़फोड़

रांची। द केरला स्टोरी फिल्म को लेकर झारखंड में सियासी संग्राम मच गया है। सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने फिल्म को लेकर धमकी दे डाली है। उन्होंने कहा कि जो भी सिनेमा हॉल संचालक अपने थियेटर में द केरला स्टोरी फिल्म लगाएंगे उनके सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ की जाएगी।

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि द केरला स्टोरी फिल्म को तत्काल प्रभाव से बैन कर देना चाहिए। इस फिल्म को बनाने वाले डायरेक्टर के ऊपर एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि इस तरीके के फिल्म से इस देश की गंगा-जमुनी तहजीब, हिंदू मुस्लिम भाईचारगी खंडित होगी। आगे उन्होंने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से दो समुदाय के बीच गलतफहमियां इस कदर बढ़ जाएंगी कि टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जो ना सिर्फ इस राज्य के लिए बल्कि देश के लिए भी घातक होगा। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म ही बनानी है तो शिक्षा को लेकर, रोजगार को लेकर, डेवलपमेंट को लेकर बनाएं।

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी की अपील पर इरफान अंसारी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी आदिवासी नेता हैं, उन्हें तो इस फिल्म को देखने के बाद फिल्म पर रोक लगाने की बात करनी चाहिए थी। अगर कोई हिंदू अपनी स्वेच्छा से मुस्लिम से शादी कर रहा है, मुस्लिम हिंदू से शादी कर रहा है तो आप कौन होते हो उस पर सवाल उठाने वाले। उन्होंने कहा कि अगर बाबूलाल मरांडी हिंसा वाली सिनेमा दिखा कर सरकार बना लेंगे तो उन्हें बहुत मुबारक। लेकिन हेमंत सोरेन के निर्देश पर हम मेहनत कर रहे हैं और दिल भी जीतेंगे। अगर बाबूलाल सोचते हैं कि मूवी दिखाकर जनता उन्हें वोट दे देगी तो उनको बताना चाहता हूं कि एक भी अच्छा इंसान आपको वोट नहीं देखा।

Tag: #nextindiatimes #thekeralastory #jharkhand #congress

Related Articles

Back to top button