कर्नाटक में कांग्रेस को मिल रहा बहुमत, बीजेपी इतनी सीटों से पीछे

कर्नाटक। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे और रुझान आने लगे हैं। रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है, वहीं बीजेपी काफी पीछे चल रही है। 10 मई को राज्य की 224 सीटों पर 73.19 प्रतिशत मतदान हुआ था। पिछले 38 साल के दौरान राज्य में सत्ता बदलने का इतिहास रहा है।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस को कर्नाटक में बहुमत मिल गया है। अब तक मिले 223 सीटों के रुझान में कांग्रेस 115 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी 72 सीटों पर आगे है। जेडीएस 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इसके अलावा तीन सीट पर निर्दलीय और एक-एक सीट पर एनसीपी, केआरपी और एसकेपी आगे है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद हो रही मतगणना के शुरूआती रुझानों के बाद कांग्रेस ने दावा किया है कि पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में आ रही है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि लोगों ने भाजपा, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नकारात्मक’ अभियान को खारिज कर दिया है। खेड़ा ने दावा किया, हम राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ आ रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने आईएएनएस से कहा, हमने अपनी गलतियों से सीखा है.. कुछ महीने पहले हिमाचल के नतीजे और कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना के ताजा रुझान बताते हैं कि लोगों के मुद्दे हल नहीं हो रहे हैं, इसलिए वे सबसे पुरानी पार्टी के लिए मतदान कर रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #congress #karnataka #election

Related Articles

Back to top button