संसद में जमकर हुआ हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण अब तक हंगामों से भरा रहा है। जहां केंद्र सरकार राहुल गांधी को लंदन में दिए उनके बयानों के लिए घेर रही है, वहीं विपक्ष इस बार अदाणी मामले में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को मुद्दा बना रहा है।

इसके चलते लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा जारी रहा और अंतत: सदन सोनवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। शुक्रवार को शुरू हुई सदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी लोकसभा में नजर आए। कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में पक्ष और विपक्ष के सदस्‍यों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि इस दौरान पहले तो संसद टीवी पर लोकसभा के सीधे प्रसारण में शुरू के 18-19 मिनट आवाज ही नहीं आई। बाद में ऑडियो बहाल हुआ तो सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्‍थगित हो गई। राज्‍यसभा में भी यही माहौल दिखा। आपको बता दें विपक्षी सदस्‍य ज्‍यादा आक्रामक दिखे। बीजेपी पहले राहुल गांधी के बयान पर माफी मांगने पर अड़ी है। राहुल ने कहा कि अगर संसद में उन्‍हें बोलने नहीं दिया जाता तो वे बाहर बोलेंगे।

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे लेकिन लोकसभा टीवी पर खामोशी छाई रही। दरअसल संसद टीवी पर लोकसभा की कार्यवाही के प्रसारण में आवाज ही नहीं आई। इस बीच, स्‍पीकर ओम बिड़ला सदन की कार्यवाही चलाते रहे।

राज्‍यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने विभिन्‍न विषयों पर चर्चा के लिए दिए गए नोटिस खारिज कर दिए। इसके फौरन बाद विपक्षी सदस्‍यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा बढ़ता देख सभापति ने सदन को सोमवार तक के लिए स्‍थगित कर दिया।

Tag: #nextindiatimes #jagdeepdhankhad #rajyasabha #notice #speaker #ombirla #rahulgandhi #parliament #soniagandhi #dispute

Related Articles

Back to top button